स्वयंसेवक भगवान साह का निधन
पूर्णियाः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कसबा के पुराने समर्पित स्वयंसेवक भगवान साह का आकस्मिक निधन 26 मार्च को हो गया. वे पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे. उनकी निधन की खबर पाकर पूर्णिया के पुराने स्वयंसेवक रामानंद प्रसाद, श्याम तपाड़िया, संतोष पुगलिया, बाल गोपाल प्रसाद, प्रमोद पांडेय, सुनील सुलभ, विजय मल्लिक एवं कसबा […]
पूर्णियाः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कसबा के पुराने समर्पित स्वयंसेवक भगवान साह का आकस्मिक निधन 26 मार्च को हो गया. वे पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे.
उनकी निधन की खबर पाकर पूर्णिया के पुराने स्वयंसेवक रामानंद प्रसाद, श्याम तपाड़िया, संतोष पुगलिया, बाल गोपाल प्रसाद, प्रमोद पांडेय, सुनील सुलभ, विजय मल्लिक एवं कसबा भाजपा के पूर्व विधायक प्रदीप दास सहित स्थानीय स्वयंसेवक बड़ी संख्या में उनके अंतिम दर्शन को जमा हो गये. भगवान साह के निधन से संघ काफी मर्माहत दिखा और कहा कि संघ ने एक समर्पित सदस्य खो दिया.