22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क की गुणवत्ता पर उठाया सवाल, तो घर में घुस कर कुंदे से महिलाओं को पीटा

धमदाहा : सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाया जाना एक परिवार को महंगा पड़ गया. सड़क ठेकेदार के पुत्र और उसके साथियों ने घर में घुस कर महिलाओं समेत परिजनों की कुंदे से पिटाई कर दी. इस दौरान ग्रामीणों ने हिम्मत जुटा कर पांच लोगों को दबोच लिया. पुलिस ने ठेकेदार पुत्र समेत पांच […]

धमदाहा : सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाया जाना एक परिवार को महंगा पड़ गया. सड़क ठेकेदार के पुत्र और उसके साथियों ने घर में घुस कर महिलाओं समेत परिजनों की कुंदे से पिटाई कर दी. इस दौरान ग्रामीणों ने हिम्मत जुटा कर पांच लोगों को दबोच लिया. पुलिस ने ठेकेदार पुत्र समेत पांच लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने एयरगन व गाड़ी भी जब्त किया है. मीरगंज थाना अंतर्गत दमैली ग्राम के वार्ड 06 के कदम टोला में शुक्रवार की देर रात हुई वारदात से पीड़ित पक्ष में दहशत का माहौल है.

पीड़ित पक्ष ने पुलिस को बताया कि कदम टोला में पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य संवेदक मो जाबिर के द्वारा किया जा रहा है. शुक्रवार को दिन में सड़क निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण नहीं होने को लेकर कदम टोला के बुध नारायण साह की अगुवाई में ग्रामीणों ने असंतोष जताया. सड़क निर्माण को प्राक्कलन के अनुसार बनाये जाने की बात पर जोर दिया. स्थल पर मौजूद संवेदक के मुंशी के द्वारा इसकी सूचना फोन पर संवेदक मो जाबीर को दी गयी. रात के 10 बजे रंगपुरा निवासी मो जाबिर का पुत्र मो जमशेद उर्फ नन्हे व उसके आधे दर्जनों हथियार बंद साथी कदम टोला के बुध नारायण साह के घर में जबरन घुस गये. इस दौरान महिला समेत पूरे परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की. बुध नारायण साह, उसकी
सड़क की गुणवत्ता…
पत्नी विभा देवी, पुत्री सिंधु कुमारी, भाई नवल किशोर साह व उसकी पत्नी पारो देवी समेत घर के सभी सदस्यों की पिटाई करने लगे. कुंदे से भी मार कर बुरी तरह चोटिल कर दिया. परिजनों की चीख-पुकार सुन कर बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण मौके पर जुट गये. ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए पांच लोगों को दबोच लिया. हालांकि संवेदक पुत्र भागने में कामयाब रहा. मीरगंज थानाध्यक्ष बिजेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित के बयान के आधार पर छह लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. इसमें मिल्की मुसहरी निवासी मो जमशेद उर्फ नन्हे, मो शहाबुद्दीन , मो तनवीर , शंकर कुमार ऋषि एवं पहाड़ टोला निवासी मो लालो व किशोर कुमार मुनि शामिल है. पकड़े गये आरोपितों को कांड संख्या 105/17 धारा 147, 148, 149, 448, 341, 323, 354, 504, 506 के तहत जेल भेजा जायेगा. उन्होंने बताया कि हमलावरों द्वारा प्रयोग में लायी गयी गाड़ी और एक एयरगन भी जब्त किया गया है.
मुख्य आरोपित ठेकेदार पुत्र मौके से फरार
सड़क निर्माण करा रहे ठेकेदार के पुत्र और उनके साथियों ने मचाया उत्पात
साहस दिखा कर ग्रामीणों ने पांच लोगों को दबोचा एयरगन व गाड़ी जब्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें