अपराधियों ने बाइकसवार युवक को मारी गोली

बेलौरी पुल के समीप की घटना कोसी फोर्ड शो रूम में काम करता है पुनीत पूर्णिया : सदर थाना क्षेत्र के बेलौरी पुल के पास मंगलवार की शाम लगभग आठ बजे बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने गुंडा चौक निवासी पुनीत सिंह पर गोली चलायी, जो उनके पैर में लगी. घायल पुनीत अपनी बाइक से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2017 4:54 AM

बेलौरी पुल के समीप की घटना

कोसी फोर्ड शो रूम में काम करता है पुनीत
पूर्णिया : सदर थाना क्षेत्र के बेलौरी पुल के पास मंगलवार की शाम लगभग आठ बजे बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने गुंडा चौक निवासी पुनीत सिंह पर गोली चलायी, जो उनके पैर में लगी. घायल पुनीत अपनी बाइक से फरार होने में सफल रहा. इसके बाद परिजनों द्वारा पुनीत(32 वर्ष) को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां वह इलाजरत है.
बताया जाता है कि पुनीत मरंगा स्थित कोशी फोर्ड शो रूम में कार्यरत है. शाम में वह शो रूम से अपनी अपाची बाइक से घर लौट रहा था. इसी दौरान बेलौरी पुल के पास पीछे से आ रहे बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने पहले उसे रुकने का इशारा किया और नहीं रुकने पर उस पर गोली चला दी. तीनों अपराधी ने नकाब पहन रखा था.
पुनीत ने बताया कि गोली लगने के बावजूद वह बाइक चलाता रहा और सीधे अपने गुंडा चौक स्थित अपने आवास पहुंचा. जहां से उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया. घायल पुनीत के भाई विमल कुमार सिंह ने बताया कि उसकी भाई की किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. मिली जानकारी अनुसार पुनीत के पास एक काले रंग का बैग था. ऐसे में
कयास लगाये जा रहे हैं कि अपराधियों ने बैग में रुपये होने की संभावना के मद्देनजर संभवत: उसका पीछा किया होगा और रूकने के लिए भी इशारा किया. नहीं रूकने पर गोली चला दी गयी. अस्पताल पहुंच कर सदर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने घायल पुनीत से पूछताछ किया. थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version