हादसे में एक की मौत 20 कांवरिये घायल
कसबा (पूर्णिया)/जसीडीह : सावन की पहली सोमवारी को देवघर में जल चढ़ा कर वापस लौट रहे सवारी गाड़ी पर सवार लगभग 20 कांवरिये सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गये हैं. घटना देवघर-जमुई सड़क मार्ग पर खोरीपानन के पास हुई. इस घटना में वाहन चालक अरुण कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी है. जबकि […]
कसबा (पूर्णिया)/जसीडीह : सावन की पहली सोमवारी को देवघर में जल चढ़ा कर वापस लौट रहे सवारी गाड़ी पर सवार लगभग 20 कांवरिये सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गये हैं. घटना देवघर-जमुई सड़क मार्ग पर खोरीपानन के पास हुई. इस घटना में वाहन चालक अरुण कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी है.
जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं. सभी घायल कसबा के वार्ड नंबर 16 तमानगंज के निवासी हैं. घटना के बाद परे मुहल्ले में खलबली मच गयी. घायलों के परिजन अपनों का हाल जानने के लिए देवघर रवाना हो गये हैं. मृत चालक जलालगढ़ प्रखंड का कठैली निवासी बताया जाता है. मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है. समाचार प्रेषण तक शव गांव नहीं पहुंचा था.
हादसे में एक…
कसबा महाबीर चौक वार्ड नंबर 16 तमानगंज गांव के विभिन्न परिवार के डेढ़ दर्जन लोग रविवार को सवारी गाड़ी से बैद्यनाथ धाम जलाभिषेक के लिए गये थे. जलाभिषेक के बाद सोमवार को राजगीर जा रहे थे कि सामने से आ रही ट्रक ने सवारी गाड़ी को ठोकर मार दी. इस घटना में सवारी वाहन चालक अरूण कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि जगदीश चौधरी की हालत गंभीर बतायी जाती है. अन्य घायलों में महेश चौधरी, दिलो देवी, चन्दन कुमार, रीना कुमारी, कालू साह, मीरा देवी, रवि कुमार, कालू साह, मीना देवी, हरिनंदन मंडल, लोबिन मंडल, चंपा देवी, गंगाराम मंडल, अनिल चौधरी, गुड़िया देवी, उमेश मंडल, रूपा देवी, निखिल मंडल, शीला देवी आदि शामिल है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही कसबा में परिजनों के बीच सन्नाटा पसर गया. महेश चौधरी के परिजनों ने बताया कि महेश चौधरी के साथ-साथ उनकी पत्नी दिलो देवी, बेटा चन्दन कुमार और बेटी रीना कुमारी भी घायलों में शामिल है. घायलों के परिजन देवघर रवाना हो चुके हैं.
नया बना डायवर्सन धंसने के कारण हादसा, संवेदक के खिलाफ आक्रोश
स्थानीय लोगों से नवनिर्मित सड़क के संवेदक की मनमानी को लेकर काफी विरोध जताया व कहा कि संवेदक ने पुलिया के डायवर्सन को सही से रोलिंग किये बगैर ही सड़क बना दिया. जिससे कई जगहों पर डायवर्सन धंस कर गढ्ढा बन गया है. ग्रामीणों ने अनियमितता का आरोप लगाते हुए विरोध जताया. इस दौरान पुलिस व ग्रामीणों के बीच कहासुनी भी हुई.
देवघर-जमुई मार्ग पर खोरीपानन बॉर्डर के पास हुआ हादसा
सामने व पीछे से दो ट्रक ने मारी सवारी गाड़ी में टक्कर
देवघर से जलार्पण कर लौट रहे थे पूर्णिया के श्रद्धालु