सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, चार घायल

श्रीनगर : केनगर थाना क्षेत्र के गढ़िया बलुआ चौक पर शनिवार की देर शाम ऑटो और ट्रैक्टर की जबरदस्त टक्कर हुई. जिसमें एक महिला की मौत हो गयी और चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मृतक और घायल सभी एक ही गांव के बताये जाते हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2017 5:41 AM

श्रीनगर : केनगर थाना क्षेत्र के गढ़िया बलुआ चौक पर शनिवार की देर शाम ऑटो और ट्रैक्टर की जबरदस्त टक्कर हुई. जिसमें एक महिला की मौत हो गयी और चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मृतक और घायल सभी एक ही गांव के बताये जाते हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्प्ताल भेज दिया गया है. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर और ऑटो को जब्त कर लिया है. दोनों का चालक फरार बताया जाता है.

मिली जानकारी अनुसार अररिया जिला के बौसी थाना क्षेत्र के फरकिया गांव के शेख टोला निवासी सभी लोग पूर्णिया इलाज के लिए आये थे. यहां से ऑटो से लौटने के क्रम में गढ़िया बलुआ चौक पर विपरीत दिशा से आ रही ट्रैक्टर ने ऑटो को सामने से टक्कर मारा. इस हादसे में 50 वर्षीया मजहबी खातून की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि मो सालेह(35), मो रईस(45), रेहाना खातून (35) और मो आजाद (37) गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से एएसआई मुकेश कुमार सिंह, जयराम पासवान आदि ने घायलों को सदर अस्पताल भिजवाया.

Next Article

Exit mobile version