सदर अस्पताल में नवजात शिशु के शव को कुत्ते ने किया क्षत-विक्षत
पूर्णिया : सदर अस्पताल में लोगों के सामने कुत्ते ने कचरे के ढेर में फेंकी गयी एक नवजात शिशु की लाश को अपना भोजन बना लिया. सदर अस्पताल में बाइक पर लाश ले जाने का बहुचर्चित मामला अभी ठंडा हुआ एक महीना भी नहीं हुआ है कि दूसरा मामला सामने आ गया. अस्पताल के महिला […]
पूर्णिया : सदर अस्पताल में लोगों के सामने कुत्ते ने कचरे के ढेर में फेंकी गयी एक नवजात शिशु की लाश को अपना भोजन बना लिया. सदर अस्पताल में बाइक पर लाश ले जाने का बहुचर्चित मामला अभी ठंडा हुआ एक महीना भी नहीं हुआ है कि दूसरा मामला सामने आ गया. अस्पताल के महिला वार्ड एवं लेबर वार्ड के ठीक सामने रविवार को नवजात शिशु के बायां पैर का एक हिस्सा फेंका हुआ देखा गया है.
अस्पताल में अपने बहन का इलाज करा रहे प्रदीप कुमार, सोनी देवी एवं दर्जनों लोगों ने बताया कि एक नवजात शिशु का लाश महिला वार्ड के सामने होटल के बगल में शनिवार की शाम से ही कचरा के ढेर में पड़ा हुआ था. वहां से कई अस्पताल कर्मी भी गुजरे, लेकिन किसी ने भी सुधि तक नहीं ली. रात होने के बाद आवारा कुत्तों ने नवजात की लाश को उठा कर झाड़ी में ले गया. रविवार की सुबह महिला वार्ड के सामने लाश का पैर मिलने पर अस्पताल में अफरा-तफरी मच गयी. लेकिन यह बात अस्पताल प्रबंधक के कानों में भनक तक नहीं लगी.