जेवर व नकदी सहित तीन लाख की चोरी

अपराध. कोशी कॉलोनी स्थित बसंत िबहार इलाके में चोरों ने बंद घर में दिया घटना को अंजाम शहर में आयेदिन बढ़ रही चोरी की घटनाओं से लोगों में भय का माहौल है. चोर पहले तो दिन में बंद घरों की रेकी करते हैं, िफर रात में वहीं चोरी की घटना को अंजाम देते हैं. ताजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2017 3:23 AM

अपराध. कोशी कॉलोनी स्थित बसंत िबहार इलाके में चोरों ने बंद घर में दिया घटना को अंजाम

शहर में आयेदिन बढ़ रही चोरी की घटनाओं से लोगों में भय का माहौल है. चोर पहले तो दिन में बंद घरों की रेकी करते हैं, िफर रात में वहीं चोरी की घटना को अंजाम देते हैं. ताजा चोरी की घटना केहाट थाना क्षेत्र के कोशी कॉलोनी अंतर्गत बसंत िबहार इलाके की है. गृहस्वामी सपरिवार अपने पैतृक घर मधेपुरा िजले के शंकरपुर गये थे, चोरी की जानकारी उन्हें लौटने पर हुई.
पूर्णिया : मकान मालिक व किरायेदार के बंद घर में सोने-चांदी के जेवर व नकदी सहित लगभग तीन लाख रुपये मूल्य की चोरी हो गयी. घटना केहाट थाना क्षेत्र के कोशी कॉलोनी स्थित बसंत बिहार के सुरेंद्र नारायण सिंह के दो मंजिले घर व इसी परिसर में किरायेदार ललन कुमार राय के घर हुई. गृहस्वामी सुरेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि वे परिवार के साथ 18 जुलाई को अपने पैतृक गांव मधेपुरा जिला अंतर्गत शंकरपुर गये हुए थे. जबकि किरायेदार ललन कुमार राय विगत एक सप्ताह से दिल्ली में हैं.
घटना की जानकारी रविवार की सुबह उस समय हुई, जब वे सभी मधेपुरा से लौटे. श्री सिंह ने बताया कि चोर घर के पीछे से बाउंड्री वॉल फांद कर दरवाजे का कुंडी तोड़ कर अंदर प्रवेश किया. चोरों ने घर के दो कमरों का कुंडी तोड़ा और कमरे में रखे दो आलमीरा का भी लॉक तोड़ दिया. सीढी के रास्ते दूसरी मंजिल के एक कमरे का ताला तोड़ कर उसमें रखे आलमीरा का लॉक तोड़ा. आलमीरा में रखे सोने-चांदी के जेवर निकाल लिया. उन्होंने बताया कि चोरों ने उसके घर से करीब 40 ग्राम सोने के जेवर व नकदी 15 हजार ले लिया. जबकि किरायेदार के जेवर भी आलमीरा से चोरी हुई है. बताया कि किरायेदार के आने के बाद ही चोरी हुए जेवर व नकदी की सही जानकारी मिलेगा. उन्होंने दोनों घरों में लगभग तीन लाख मूल्य की चोरी का आकलन किया है. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की तहकीकात किया. गृहस्वामी द्वारा थाने में चोरी को लेकर आवेदन दिया गया.
सपरिवार अपने पैतृक गांव मधेपुरा िजला के शंकरपुर गये थे गृहस्वामी
िकरायेदार भी हफ्ते भर से नहीं थे घर में
चोरों ने 40 ग्राम सोने का जेवर व 15 हजार रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर लिया

Next Article

Exit mobile version