profilePicture

जलालगढ़ का किला बनेगा पर्यटन स्थल

पूिर्णया पहुंचीं पर्यटन मंत्री, बोलींप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: पुरानी पेंशन बहाली का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2017 3:24 AM

पूिर्णया पहुंचीं पर्यटन मंत्री, बोलीं

पूर्णिया : पर्यटन मंत्री अनिता देवी ने कहा कि पूर्णिया जिले के अति प्राचीन व ऐतिहासिक धरोहर जलालगढ़ किला का न सिर्फ जीर्णोद्धार किया जायेगा, बल्कि उसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. इसके लिये विस्तृत प्लान तैयार किया जा रहा है. वे रविवार को स्थानीय जिला अतिथि गृह में आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में बोल रही थी. उन्होंने बताया कि राज्य भर के ऐतिहासिक धरोहर व पौराणिक विरासत का
जलालगढ़ का किला…
विकास एवं सौंदर्यीकरण पर्यटन विभाग के एजेंडे में है. बिहार के सभी जिलों का रोडमैप तैयार किया जा रहा है. जल्द ही जिलों के ऐतिहासिक स्थलों व पौराणिक स्थलों को चिह्नित कर पर्यटन स्थल बनाया जायेगा. पूर्णिया जिला का जलालगढ़ किला देश का अति प्राचीन धरोहर है. इंडो-नेपाल बोर्डर से सटे इस किला का इतिहास काफी रोचक है. इसे विकसित कर नयी पीढ़ी के समक्ष इतिहास को जीवंत बनाया जायेगा. इस किले के आसपास की जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत आयी है. अतिक्रमणकारियों को हर हाल में हटाया जायेगा. मुख्य सड़क से किला तक पक्की व उच्च क्वालिटी का रोड बनवाया जायेगा. मंत्री श्रीमती अनिता ने कहा कि इसके मरम्मत और संरक्षण के जल्द पहल शुरू कर दी जायेगी.
रैली को सफल बनाने की अपील :
बिहार राज्य पर्यटन मंत्री अनिता देवी ने रविवार को स्थानीय अतिथि गृह में प्रेसवार्ता कर 27 अगस्त को पटना में होने वाली राष्ट्रीय जनता दल की ओर से आयोजित देश बचाओ-भाजपा भगाओ रैली में क्षेत्र के आमलोगों के साथ दलित-महादलित सभी समुदाय के लोगों को रैली में हिस्सा लेने के लिए आह्वान किया. मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार कभी नोटबंदी तो कभी जीएसटी के नाम पर आम लोगों को जीना मुश्किल कर दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जब तक देश में रहेगी, तब तक देश का भला कभी नहीं होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निर्दोष लोगों को झूठा मुकदमा में फंसाने का काम कर रहे हैं.
प्रेसवार्ता में जिला प्रभारी सह पूर्व विधायक रामदेव यादव, सहायक प्रभारी कुलानंद सिन्हा, पार्टी के जिलाध्यक्ष आलोक कुमार, बरारी विधायक नीरज यादव, जिला युवा अध्यक्ष शाहनवाज आलम, महिला प्रदेश महासचिव पूनम देवी, युवा प्रदेश महासचिव अभय सिन्हा उर्फ बंटी, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सुशीला भारती, वीरेंद्र दास, दीप नारायण यादव, नवल जायसवाल, राजेश चंद्रवंशी, डोमन उरांव, नंदकिशोर ठाकुर, अरविंद महतो, बंटी सिंह, छाया देवी, जुबेर आलम, मनोज महलदार उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version