बैसा : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रौटा पंचायत के पुरानी हाट निवासी संजय चौधरी के 13 वर्षीय पुत्र बैजु कुमार, मो सत्तार के 12 वर्षीय पुत्र मो अख्तर व रामानंद कुमार के 12 वर्षीय पुत्र राजा कुमार बैसा पुल के निकट कनकई नदी में नहाने गये थे. नहाने के दौरान तीनों नदी की तेज धारा में बह गये. ग्रामीण आनन-फानन तीनों को बचाने के लिए नदी में उतरे, लेकिन तीनों में से सिर्फ रामानंद कुमार के पुत्र राजानंद को ही बचा सके. ग्रामीणों ने नदी में काफी खोज – बीन कर संजय चौधरी के पुत्र बैजू कुमार का शव नदी से बरामद कर लिया, लेकिन अब्दुल सत्तार के पुत्र का पता चल पाया. आनन-फानन ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी.
प्रशासन को घटना की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी विजय शंकर सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी मयंक कुमार सिंह, रौटा थाना अध्यक्ष अशोक कुमार व एसडीआरएफ की टीम फौरन घटनास्थल पर पहुंच गयी. इसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने दो मोटर बोट से नदी में अब्दुल सत्तार के पुत्र अख्तर हुसैन की खोजबीन की. मालूम हो कि हर वर्ष सावन महीने के सोमवार को बैसा पुल के निकट कनकई नदी किनारे श्रावणी मेला लगता है. यह घटना सावन महीने के तीसरे सोमवार को मेला के ही नजदीक घटी है. इस घटना पर क्षेत्रीय जिला परिषद सदस्य असरारूल हक, प्रखंड प्रमुख प्रवेज आलम, सांसद प्रतिनिधि शमशाद आलम, रौटा पंचायत की मुखिया निकहत नाज, समिति रेणु झा ने शोक व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है. मृत बच्चे को पोस्टमार्टम कराने के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल भेज दिया गया है.