जमीन विवाद सुलझाने गयी पुलिस को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

धमदाहा : जमीन विवाद के मामले को सुलझाने गयी पुलिस को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई कर दी. इस घटना में धमदाहा थाना के एएसआई अशोक मंडल एवं 2 जवानों को गंभीर चोटें आयी हैं. पुलिस जीप को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. इस मामले को लेकर 25 नाजमद एवं 100 अज्ञात लोगों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2017 5:33 AM

धमदाहा : जमीन विवाद के मामले को सुलझाने गयी पुलिस को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई कर दी. इस घटना में धमदाहा थाना के एएसआई अशोक मंडल एवं 2 जवानों को गंभीर चोटें आयी हैं. पुलिस जीप को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. इस मामले को लेकर 25 नाजमद एवं 100 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया है. इस घटना से इलाके में खलबली मची हुई है.

जानकारी के अनुसार धमदाहा थाना क्षेत्र के सोनापुर निवासी मो शब्बीर की पत्नी सकीना खातून ने मंगलवार की संध्या धमदाहा थाना में आवेदन देकर घर के बगल से गुजरने वाली सड़क की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा जबरन कब्जा किये जाने का आरोप लगाते हुए मदद की गुहार लगाई थी. आवेदन के आलोक में धमदाहा पुलिस मंगलवार की शाम को सोनापुर पहुंची. मामले की जांच पड़ताल कर दोनों पक्षों को समझा बुझाकर वापस लौट आयी.
लेकिन बुधवार की सुबह करीब 8 बजे दूसरे पक्ष के मो परवेज, मो आलम, मो खुर्शीद, मो अजमूल अपने 30 से 40 सहयोगियों के साथ सकीना खातून के घर पहुंचे और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान उनलोगों ने सकीना का घर भी उजाड़ दिया. इस मामले की सूचना ग्रामीणों के द्वारा धमदाहा थाना को दी गयी. सूचना मिलते ही एएसआई अशोक मण्डल पुलिस बल के साथ सोनापुर गांव पहुंचे. वहां सकीना खातून व उसके पति समेत उसके परिजनों की सरेआम पिटाई की जा रही थी. पुलिस ने भीड़ में जाकर उनलोगों को बचाकर बाहर निकाला. इस दौरान मो परवेज के सहयोगियों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. अचानक हमले के कारण पुलिस पीछे हटने लगी. लेकिन भीड़ और ज्यादा उग्र हो गयी. भीड़ ने एएसआई समेत जवानों पर लाठी डंडे बरसाना शुरू कर दिया. भीड़ ने पुलिस की दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया. हालांकि पुलिस किसी तरह जान बचाकर भागी. इस घटना में एएसआई अशोक मण्डल को गंभीर चोटें आई हैं. वहीं दो जवानों को भी चोटें आई हैं. इस घटना में पुलिस जीप का सायरन, हेडलाइट, वायरलेस सेट समेत जीप का बोनेट भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है.
इधर मारपीट में सकीना खातून एवं उसके पड़ोसी मो मुजाहिद के परिवार के सदस्यों को भी गंभीर चोटें आई हैं. सकीना का आरोप है कि परवेज के सहयोगियों ने उनके घर से 5 हजार नकद एवं 50 बोरा सीमेंट, दो क्विंटल छड़ भी लूट लिया. पुलिस के मौके से भागने के बाद पुलिस पर हमला करने वाले लोगों ने ही पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए उल्टे धमदाहा-बनमनखी मार्ग को जाम कर दिया. बाद में धमदाहा थानाध्यक्ष अनमोल कुमार एवं सीओ अमर कुमार राय मौके पर पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद सड़क जाम को हटाया गया. इस सिलसिले में सकीना खातून ने थाना में लिखित आवेदन देकर मो परवेज समेत 27 व्यक्तियों पर मामला दर्ज करवाया है. जबकि पुलिस पर हमला करने सड़क जाम करने एवं सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में पुलिस ने 25 नाजमद एवं 100 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया है. थानाध्यक्ष अनमोल कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. कानून से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा.

Next Article

Exit mobile version