पूर्णिया : डायन कह कर जान से मार डालने का मामला गुरुवार को एसपी कार्यालय पहुंचा. मीरगंज थाना क्षेत्र के संझाघाट टोपरा निवासी अमेरूक महतो की पत्नी मंजो देवी ने एसपी को आवेदन देकर पड़ोस में रहने वाली चार महिलाओं पर डायन कर गाली-गलौज देने का आरोप लगाया. आवेदन में मंजो देवी ने कहा है कि घोघो महतो की पत्नी सरली देवी, पुत्री लुतनी देवी एवं आशा कुमारी तथा हीरालाल महतो की पत्नी गाजो देवी उन्हें बराबर डायन व चरित्रहीन का आरोप लगा कर गाली-गलौज करती रहती है.
उन लोगों के घर पर किसी व्यक्ति के बीमारी होने पर डायन कर देने का आरोप लगाया जाता है. इतना ही नहीं लगातार जान मार डालने की भी धमकी देती है. इधर कुछ दिन पूर्व चार अपराधियों को बाहर से उन्हें मार डालने के लिए बुलवाया था. महिला ने कहा कि उसका पति पंजाब में रह कर मजदूरी करता है, जिससे वह घर पर अकेली रह रही है. उसे शंका है कि किसी रोज महिलाएं उसकी हत्या न करवा दें. पीड़िता द्वारा आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई का निवेदन किया गया है.