13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मदरसा से चावल हेरा फेरी करते धरा, हंगामा

एमडीएम के चावल की हेरफेरी करते रसाइया व िनजी िशक्षक को ग्रामीणों ने धर लिया. इससे मौके पर हंगामा भी हुआ. केनगर. : प्रखंड के झुन्नी इस्तंबरार पंचायत स्थित मदरसा फैजूल गुरबा के भंडार गृह से निकाले गये सात बोरी एमडीएम के चावल की हेरा-फेरी करते मदरसा के एक निजी शिक्षक एवं रसोईया को ग्रामीणों […]

एमडीएम के चावल की हेरफेरी करते रसाइया व िनजी िशक्षक को ग्रामीणों ने धर लिया. इससे मौके पर हंगामा भी हुआ.

केनगर. : प्रखंड के झुन्नी इस्तंबरार पंचायत स्थित मदरसा फैजूल गुरबा के भंडार गृह से निकाले गये सात बोरी एमडीएम के चावल की हेरा-फेरी करते मदरसा के एक निजी शिक्षक एवं रसोईया को ग्रामीणों ने शुक्रवार दिन के 10.30 बजे पकड़ लिया . इसके बाद गांव के दो पक्षों में जमकर हंगामा मचा. हो हंगामे के क्रम में एक ग्रामीण ने प्रखंड के प्रभारी शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार मिश्रा को फोन से घटना की जानकारी दी . बीइओ श्री मिश्रा ने प्रखंड एमडीएम प्रभारी बिनोद कुमार सिंह को घटना स्थल पहुंच मामले की जांच करने की सलाह दी .
ग्रामीण मो फैयाज, हसन रजा, मो मांगन, अफसर, मो बाबुल, वशीम, शब्बीर, असगर, मंतजीर एवं मो तौसिफ ने बताया कि शुक्रवार दिन के साढ़े दस बजे मदरसा के परिसर के दक्षिणी भाग स्थित जलावन भरे एक पक्का मकान में छिपा कर रखे गये सात बोरी एमडीएम मद के चावल को निजी शिक्षक मो इब्राहिम रसोईया बकरुद्दीन से नपवाकर कमरे में मौजूद तीन अन्य लोगों को दिलवाने में लगे थे . ग्रामीणों ने बताया कि चावल को मदरसा के भंडार घर से निकाल कर जलावन घर में छिपा दिया गया था और जुम्मेरोज की छुट्टी के मौके का लाभ उठाकर इसे गायब करने की कोशिश में थे .
बताया कि चावल नापने के दौरान कमरे के दरवाजे में बाहर से ताला लगा दिया गया था . ग्रामीणों ने बताया कि हो हंगामा करने पर निजी शिक्षक ने ताला खोलवाया और बाहर निकल कर भागने की कोशिश करने लगे . लेकिन ग्रामिणों ने उन्हें घेर लिया . जिसपर निजी शिक्षक के समर्थकों और चोरी पकड़ने वाले ग्रामीणों के बीच झड़प होने लगी . मदरसा के सेक्रेटरी मो सलाउद्दीन एवं कुछ ग्रामीणों के प्रयास से दोनों पक्षों को अलग किया गया .
बीइओ श्री मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को अवकाश के बावजूद मदरसा में इस प्रकार की घटना होना काफी संदेहास्पद है . उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जायेगी . प्रखंड एमडीएम प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि छुट्टी के दिन एमडीएम योजना के चावल को बाहर निकालने का कोई औचित्य नहीं है .सूचना मिली है. बीआरसी केनगर में संचालित चार दिवसीय अंकुरण परियोजना के संचालक होने की वजह से शनिवार तक दायित्व से बंधे हैं . उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण की समाप्ति उपरांत मामले की जांच की जायेगी .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें