प्रत्याशी की घोषणा नहीं होने से मतदाता ऊहापोह में

पूर्णियाः लोकसभा चुनाव के लिए जारी नामांकन के चौथे दिन एक भी प्रत्याशी नामांकन परचा दाखिल करने नहीं आये जबकि पांच नये चेहरों ने एनआर कटाया है. एनआर कटाने वालों में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में बनमनखी के डा एम रहमान, धमदाहा प्रखंड के इटहरी गांव के सैयद शाह इकबाल आलम, बीकोठी प्रखंड के भटोतर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2014 3:07 AM

पूर्णियाः लोकसभा चुनाव के लिए जारी नामांकन के चौथे दिन एक भी प्रत्याशी नामांकन परचा दाखिल करने नहीं आये जबकि पांच नये चेहरों ने एनआर कटाया है. एनआर कटाने वालों में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में बनमनखी के डा एम रहमान, धमदाहा प्रखंड के इटहरी गांव के सैयद शाह इकबाल आलम, बीकोठी प्रखंड के भटोतर गांव के नवलेश पाठक, कोढ़ा विधानसभा के बसगाढ़ा गांव के संजय पासवान एवं शिवाजी कॉलोनी के विश्वनाथ केजरीवाल हैं. इससे पूर्व तीन प्रत्याशियों ने एनआर कटाया था. जिसमें जदयू प्रत्याशी संतोष कुशवाहा ने नामांकन भी दाखिल कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version