गलियों में गूंज उठी कचरे वाली सीटी
शुरुआत. डोर टू डोर योजना शुरू, मेयर ने हरी झंडी दिखा कर सफाईकर्मियों को किया रवाना पूर्णिया : अब आपके दरवाजे तक पहुंचेंगे निगम के सफाईकर्मी और सिटी बजा कर आपसे कचरा मांगेंगे. नगर निगम ने शहर को पूर्ण स्वच्छ बनाने की अपनी मुहिम का पहला कदम बढ़ा दिया है. हालांकि यह अभी प्रारंभ है. […]
शुरुआत. डोर टू डोर योजना शुरू, मेयर ने हरी झंडी दिखा कर सफाईकर्मियों को किया रवाना
पूर्णिया : अब आपके दरवाजे तक पहुंचेंगे निगम के सफाईकर्मी और सिटी बजा कर आपसे कचरा मांगेंगे. नगर निगम ने शहर को पूर्ण स्वच्छ बनाने की अपनी मुहिम का पहला कदम बढ़ा दिया है. हालांकि यह अभी प्रारंभ है. अभी दो ग्रुप में डोर टू डोर कचरा निष्पादन योजना को लागू करना बाकी है. मंगलवार को शहर के खुश्कीबाग स्थित वार्ड संख्या 41 स्थित तेरापंथ भवन परिसर में सैकड़ों
शहरवासियों के समक्ष अपर समाहर्ता सह प्रभारी नगर आयुक्त डा रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह और मेयर विभा कुमारी ने डोर टू डोर योजना के संवेदक संस्था के सफाई कर्मियों को हरी झंडी दिखा कर वार्डों में सफाई के लिए रवाना किया और इसी के साथ शहर में डोर टू डोर कचरा निष्पादन योजना को लेकर बीते चार वर्षों से चला आ रहा जद्दोजेहद खत्म हो गया. इस अवसर पर वरिष्ठ जदयू नेता जितेंद्र यादव, पार्षद भोला कुशवाहा, श्रीप्रसाद महतो, अमित कुमार उर्फ डब्लू, लाल बहादुर यादव, सुनील सिंह, राजीव पासवान, आदि मौजूद थे.
आपके घर जायेंगे, बजायेंगे सिटी : हालांकि मंगलवार को अभी ग्रुप 02 के टेंडर के मुताबिक महज 18 वार्ड में ही डोर टू डोर योजना की शुरूआत की गयी है. इस योजना के संवेदक संस्था शिवम जन स्वास्थ्य एवं सर्वांगीण विकास संस्था के सफाई कर्मी आज से शहर के 18 वार्डों में घर-घर जायेंगे, दरवाजे पर पहुंच कर सिटी बजायेंगे और कचरा उठा कर ले जायेंगे. इन सफाई कर्मियों का आपके दरवाजे पर मौजूद होने का संकेत इनकी सिटी का आवाज आपको देगा.
हमें भी अब इस मुहिम से जुड़ना होगा : दरअसल डोर टू डोर कचरा निष्पादन योजना शहर में पूर्ण स्वच्छता का अभियान है. इस अभियान से हमें भी जुड़ने की जरूरत है. यह योजना गली, मुहल्ले और चौक-चौराहों पर स्वच्छता कायम करने के लिए निगम द्वारा लागू किया गया है. अलबत्ता हमें भी घरों के कचरे को एक पोटली में रख कर सफाई कर्मी के आने का इंतजार करने एवं इधर-उधर कचरा फेंकने से बचने की जरूरत है, ताकि स्वच्छता अभियान को मुकाम मिल सके.
चार वर्षों का जद्दोजेहद खत्म : वर्ष 2013 में शहर में डोर टू डोर कचरा उठाव को लेकर निगम में चर्चा प्रारंभ हुई थी. वर्ष 2014 में सर्व स्वच्छता अभियान को लेकर इस योजना को बल मिला था और निगम ने टेंडर निकाला था. तब से अब तक कई टेंडर निकले और परिणाम सिफर रहा. इस योजना को लेकर बीते चार वर्षों के जद्दोजहद को आखिरकार मंगलवार को मुकाम मिला. इसकी सफलता को लेकर मेयर ने अपने प्रयासों को मुकाम तक पहुंचाने का दम भी भरा. हालांकि अभी यह योजना दो और ग्रुप में शुरू होना है. बहरहाल शुरूआत हुई है और एक कदम यह योजना चला भी है. बस अगला कदम कितना जल्द बढ़ता है, यह देखना अभी बाकी है.
अनोखी पहल का गवाह बना शहर का वार्ड नंबर 41
मंगलवार को सब मंगलमय रहा. चेहरे पर हंसी और तालियों की शोर के बीच बीते चार वर्षों का इंतजार खत्म हुआ. कचरा गाड़ी के साथ उद्घाटन स्थल पर हरे पोशाक में मौजूद सफाई कर्मियों को जैसे ही अपर समाहर्ता और मेयर ने हरी झंडी दिखायी, सीटी की शोर फिजा में गूंजी और सफाई कर्मी कचरा निस्तारण के लिए चल पड़े. वह वक्त एक अनोखे पल से कम नहीं था, जब डोर टू डोर योजना का शुभारंभ हुआ. मौके पर उपस्थित सबके चेहरे खिले-खिले थे.