स्कूटी व झोला में घूम घूम कर हो रहा है अवैध लॉटरी का कारोबार

खुश्कीबाग पेट्रोल पंप के निकट होती है थोक बिक्री सदर पुलिस की छापेमारी के बाद कारोबार का बदला ट्रेंड पूर्णिया : 12 मई को सदर पुलिस की कार्रवाई के बाद गायब हुए अवैध लॉटरी कारोबारी एक बार फिर शहर में सक्रिय होने लगे हैं. सात लॉटरी कारोबारियों की गिरफ्तारी के बाद लगभग डेढ़ माह तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2017 5:27 AM

खुश्कीबाग पेट्रोल पंप के निकट होती है थोक बिक्री

सदर पुलिस की छापेमारी के बाद कारोबार का बदला ट्रेंड
पूर्णिया : 12 मई को सदर पुलिस की कार्रवाई के बाद गायब हुए अवैध लॉटरी कारोबारी एक बार फिर शहर में सक्रिय होने लगे हैं. सात लॉटरी कारोबारियों की गिरफ्तारी के बाद लगभग डेढ़ माह तक इस धंधे पर पूरी तरह विराम लगा रहा, लेकिन अब कारोबारियों ने इस अवैध कारोबार का ट्रेंड बदल लिया है. अब एक स्थान पर बैठ कर लॉटरी बेचने के बजाय घूम-घूम कर एजेंटों के माध्यम से लॉटरी टिकट की बिक्री आरंभ कर दी गयी है. इन सरगनाओं ने अपने घर को ही मुख्य सेंटर बना रखा है. जबकि कुछ खास स्थलों पर एजेंटों द्वारा लॉटरी की बिक्री की जा रही है. बहरहाल इस कारोबार में खुश्कीबाग का कृष्ण कुमार महतो उर्फ छोटू, चौहान टोला का विकास चौहान, लाइन बाजार स्थित छोटी मसजिद का प्रताप एवं बस स्टैंड का पिंटू अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है.
स्कूटी व झोला में रख कर चल रहा कारोबार
पुलिस को चकमा देने के लिए कारोबारी एक ओर स्कूटी में लॉटरी रख कर घूम-घूम कर ग्राहकों तक जा रहे हैं, वहीं कुछ कारोबारी अपने-अपने घरों के आसपास झोला में लॉटरी रख कर बेच रहे हैं. स्थानीय लोगों की मानें तो कृष्ण कुमार महतो उर्फ छोटू अपने घर के निकट एक पेट्रोल पंप के अगल-बगल रह कर झोला में रख कर लॉटरी की टिकटें बेच रहा है. सूत्र बताते हैं कि छोटू प्रतिदिन 50 से 60 हजार रुपये का कारोबार कर रहा है. वहीं लाइन बाजार छोटी मसजिद का प्रताप अपनी स्कूटी में लॉटरी कारोबार कर रहा है तो बस स्टैंड का दुकानदार पिंटू भी झोला में लॉटरी छुपा कर ग्राहकों तक पहुंचा रहा है. महबूब खां टोला निवासी फूलो खान भी लॉटरी कारोबार में एक बार फिर सक्रिय हो गया है.
दालकोला से होती है लॉटरी की खरीद
दालकोला स्थित रेलवे गुमटी के निकट प्रमुख रूप से जीके एजेंसी एवं निराला एजेंसी पूर्णिया के कारोबारियों को लॉटरी आपूर्ति करता है. यहां बंगाल, सिक्किम, मिजोरम एवं नागालैंड राज्य के लॉटरी की पांच रुपये व दस रुपये की टिकटें थोक मूल्य पर कारोबारियों को उपलब्ध करायी जाती है. सिक्किम राज्य के डियर लॉटरी का पूरे सीमांचल में जलवा है. इसके 10 से 200 सिरीज की लॉटरी बाजारों में बेची जा रही है. डियर लॉटरी का ड्रा प्रतिदिन अपराह्न 04:30 बजे होता है. बिक्रीकर्ता ग्राहकों को अपने मोबाइल पर ही परिणाम दिखा देता है.
अवैध लॉटरी के कारोबार को संज्ञान में लिया गया है. मामले की पड़ताल आरंभ करा दी गयी है. शीघ्र ही अवैध कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
राजकुमार साह, सदर एसडीपीओ, पूर्णिया

Next Article

Exit mobile version