37 वर्ष बाद केंद्र व राज्य में एक सरकार : खेमका

पूर्णिया : एनडीए-2 की सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करते हुए अपराधी माफिया पर सख्त कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगी. बिहार में 37 साल के बाद केंद्र और राज्य में एक ही गठबंधन की सरकार बनी है. उक्त बातें सदर विधायक विजय खेमका ने शुक्रवार को गुलाबबाग स्थित अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2017 6:05 AM

पूर्णिया : एनडीए-2 की सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करते हुए अपराधी माफिया पर सख्त कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगी. बिहार में 37 साल के बाद केंद्र और राज्य में एक ही गठबंधन की सरकार बनी है.

उक्त बातें सदर विधायक विजय खेमका ने शुक्रवार को गुलाबबाग स्थित अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान कही. श्री खेमका ने कहा कि 20 महीने से प्रदेश में ग्रहण लगा था, जो अब मुक्त हो गया है. एनडीए-2 के सरकार बनने से प्रदेश के 11 करोड़ जनता के लिए अच्छे दिन की शुरुआत हुई है. नयी सरकार में जिले की अटकी पड़ी अनेकों महत्वपूर्ण योजनाओं को जल्द से जल्द चालू करवा कर कार्य पूर्ण किया जायेगा. उन्होंने कहा कि विधायक निधि से 63 योजनाओं पर तेज गति से काम चल रही है,
जिसमें आधुनिक शौचालय, शेड युक्त चबूतरा, प्रतीक्षालय, स्काउट गाइड भवन, श्मशान घाट रोड, शवदाह गृह, सामुदायिक भवन, पक्की घाट, कला मंच आदि शामिल है. विधायक ने अन्य योजनाओं के बारे में कहा कि गुलाबबाग समिति का जीर्णोद्धार एवं गुलाबबाग मेला ग्राउंड में पार्क निर्माण शीघ्र ही होगा. उन्होंने कहा कि पूर्णिया को उप राजधानी बनाने की मांग, उच्च न्यायालय की खंडपीठ, हिंदू विश्वविद्यालय एवं मेडिकल कॉलेज बनाने का काम प्रगति पर है. पूर्णिया से जल्द हवाई सेवा भी शुरू होगी. साथ ही उन्होंने बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि को मंत्री बनने पर बधाई दी.

Next Article

Exit mobile version