बाइक चोर पकड़ाया खोले चोरी के कई राज
मंगलवार की देर शाम होटल श्रीनायक परिसर से ले भागा था बाइक... पूर्णिया : जेल चौक स्थित होटल श्रीनायक परिसर से बाइक चोरी करते पकड़ाये चोर लूट मुहल्ला का मो चांद ने पुलिस को अपनी करतूतों की कई अहम जानकारी दी. उसने उन लोगों के भी नाम बताये हैं, जो शहरों में बाइक चोरी करता […]
मंगलवार की देर शाम होटल श्रीनायक परिसर से ले भागा था बाइक
पूर्णिया : जेल चौक स्थित होटल श्रीनायक परिसर से बाइक चोरी करते पकड़ाये चोर लूट मुहल्ला का मो चांद ने पुलिस को अपनी करतूतों की कई अहम जानकारी दी. उसने उन लोगों के भी नाम बताये हैं, जो शहरों में बाइक चोरी करता रहा है. सहायक खजांची थाना पुलिस चांद से बाइक चोरी से जुड़े सभी बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है. इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि चांद से कई अहम जानकारी मिली है.
शीघ्र ही बाइक चोर गिरोह के सदस्यों को पकड़ लिया जायेगा. सनद रहे कि मो चांद ने होटल श्रीनायक परिसर में खड़ी बाइक (बीआर11एम-7528) मंगलवार की देर शाम को लॉक तोड़ कर ले भागा था. इससे पूर्व वह अपनी बाइक से होटल पहुंचा और वहीं खड़ी कर दिया. बाइक मालिक गणेश कुमार झा अपनी बाइक गायब पाया और होटल परिसर में लगे सीसीटीवी में घटनाक्रम को देखा गया. फुटेज में स्पष्ट रूप से देखा गया कि एक युवक अपनी बाइक से होटल परिसर पहुंचा और अपनी बाइक वहीं खड़ी कर श्री झा के ग्लैमर बाइक का लॉक तोड़ कर ले भागा. लगभग आधे घंटे बाद जब चांद अपनी बाइक लेने होटल परिसर पहुंचा तो लोगों ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसे पहचान लिया और पकड़ कर उसकी जम कर पिटाई कर दी.
सूचना मिलते ही पुलिस ने पहुंच कर चांद को अपने कब्जे में ले लिया. चोर के निशानदेही पर चोरी की गयी बाइक को कसबा से बरामद कर लिया. पुलिस द्वारा जानकारी दी गयी कि चांद बाइक चोरी मामले में शातिर है और इसने शहरी क्षेत्रों में दर्जनों बाइक चोरी की है. अब देखना यह है कि अनुसंधान में जुटी पुलिस बाइक चोर गिरोह का किस प्रकार परदाफाश करती है.
