27 अगस्त को रैली के साथ होगा मिशन 2020 का आगाज : राजद
जनादेश अपमान यात्रा. रेणु की मूिर्त पर किया माल्यार्पण पूर्णिया : पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की ओर से चंपारण से जनादेश अपमान यात्रा आरंभ किये जाने के परिप्रेक्ष्य में बुधवार को स्थानीय रेणु उद्यान में कथाशिल्पी फणीश्वर नाथ रेणु की मूर्ति पर माल्यार्पण कर जनादेश अपमान यात्रा के प्रति युवा राजद कार्यकर्ताओं की ओर […]
जनादेश अपमान यात्रा. रेणु की मूिर्त पर किया माल्यार्पण
पूर्णिया : पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की ओर से चंपारण से जनादेश अपमान यात्रा आरंभ किये जाने के परिप्रेक्ष्य में बुधवार को स्थानीय रेणु उद्यान में कथाशिल्पी फणीश्वर नाथ रेणु की मूर्ति पर माल्यार्पण कर जनादेश अपमान यात्रा के प्रति युवा राजद कार्यकर्ताओं की ओर से समर्थन व्यक्त किया गया. इस मौके पर युवा राजद के प्रदेश महासचिव अभय कुमार सिन्हा के नेतृत्व और युवा राजद के जिलाध्यक्ष मो शाहनवाज आलम की अध्यक्षता में जनादेश अपमान यात्रा को गांव-गांव तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया और 27 अगस्त को पटना में आयोजित भाजपा भगाओ-देश बचाओ रैली को सफल बनाने का निर्णय लिया गया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजद जिलाध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव 2015 के जनादेश के साथ धोखा किया है. ऐसे में युवाओं को मिशन 2020 के लिए अभी से तैयारी आरंभ करनी होगी, ताकि सूबे के युवाओं को सूबे की बागडोर हासिल हो सके. श्री कुमार ने कहा कि इस दिशा में 27 अगस्त की रैली महत्वपूर्ण होगी.
प्रदेश महासचिव श्री सिन्हा ने कहा कि 27 अगस्त की रैली में पूर्णिया से 50 हजार से अधिक युवा कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे. इसके लिए पंचायत और गांव के स्तर पर तैयारी आरंभ कर दी गयी है. वहीं जिलाध्यक्ष श्री आलम ने कहा कि वर्ष 2020 के मिशन पर युवा राजद के कार्यकर्ता जुट गये हैं और निश्चय ही उस समय बिहार का नेतृत्व तेजस्वी यादव के हाथों में होगा. वहीं रैली के जिला प्रभारी एसके रिजवी और नन्हा मुस्ताक ने कहा कि युवाओं का तेजस्वी यादव के प्रति बढ़ता विश्वास निश्चय ही वर्ष 2020 के लक्ष्य को पूरा करेगा. इस मौके पर नूर आलम, नंदकिशोर ठाकुर, अंजनी साह, डोमन उरांव, एसके जावेद, राम प्रसाद पोद्दार, शंभू कुमार, संजीव यादव, शब्बीर आलम, मनोज यादव आदि उपस्थित थे.
जनादेश अपमान यात्रा को गांव-गांव तक पहुंचाने का संकल्प
27 अगस्त की रैली में पूिर्णया से पहुंचेंगे 50 हजार से भी अिधक राजद कार्यकर्ता