जीतिए ” 50 हजार का इनाम

डाक विभाग का अिभयान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लिखिए पत्र पूर्णिया : सुनने में अटपटा जरूर लगता है, कोई भी पूछ सकता है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पत्र लिखने का क्या मतलब हो सकता है. लेकिन यह सच है कि आप राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पत्र लिख कर 50 हजार रुपये तक का इनाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2017 4:42 AM

डाक विभाग का अिभयान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लिखिए पत्र

पूर्णिया : सुनने में अटपटा जरूर लगता है, कोई भी पूछ सकता है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पत्र लिखने का क्या मतलब हो सकता है. लेकिन यह सच है कि आप राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पत्र लिख कर 50 हजार रुपये तक का इनाम प्राप्त कर सकते हैं. यह अनोखा अभियान भारतीय डाक विभाग द्वारा आरंभ किया गया है और राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देने का इसे एक नायाब जरिया माना जा रहा है. खास बात यह है कि यह अखिल भारतीय पत्र लेखन प्रतियोगिता है, जिसमें सभी आयु वर्ग के लोग हिस्सा ले सकते हैं. साथ ही यह किसी भी भाषा में लिखा जा सकता है. सफल प्रतिभागियों को 02 अक्तूबर को गांधी जयंती के मौके पर सम्मानित किया जायेगा.
ढ़ाई आखर अभियान के तहत आयोजन : दरअसल डाक विभाग द्वारा ‘ ढ़ाई आखर ‘ नाम से इस पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. प्रधान डाक अधीक्षक बीएल मिश्रा के अनुसार इसके लिए 15 अगस्त की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है. इस पत्र को अंतरदेशीय अथवा सादा कागज पर लिख कर लिफाफे में रख कर पोस्ट किया जा सकता है. इसके लिए प्रधान डाकघर में एक विशेष लेटर बॉक्स बनाया गया है. इस पत्र को 15 अगस्त के बाद पटना भेजा जायेगा. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में ‘ पूज्य बापू, आप मुझे प्रेरित करते हैं ‘ विषय पर पत्र लिखा जाना है.
सभी आयु वर्ग के लोग ले सकते हैं हिस्सा : मिली जानकारी अनुसार प्रतियोगिता को आयु वर्ग के आधार पर दो भागों में बांटा गया है. प्रथम वर्ग में 18 वर्ष तक के युवा भाग ले सकते हैं. जबकि दूसरे वर्ग में 18 वर्ष से उपर का कोई भी व्यक्ति हिस्सा ले सकता है. 18 वर्ष तक के आयु वर्ग के प्रतियोगियों के लिए शब्द की सीमा 500 होगी, जबकि सीनियर वर्ग के लिए यह सीमा 1000 शब्द तक की होगी.
50 हजार रुपये तक का मिलेगा इनाम : मिली जानकारी अनुसार जूनियर और सीनियर दोनों वर्ग से तीन-तीन सर्वश्रेष्ठ पत्रों का चयन किया जायेगा और तीनों प्रतिभागी को गांधी जयंती के मौके पर पुरस्कृत किया जायेगा. 18 वर्ष तक के उम्र के प्रतिभागियों के लिए प्रथम पुरस्कार 25 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार 10 हजार और तृतीय पुरस्कार 05 हजार रुपये नगद निर्धारित किये गये हैं. जबकि सीनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार की राशि 50 हजार रुपये होगी. द्वितीय स्थान पाने वाले को 25 हजार और तृतीय सर्वश्रेष्ठ पत्र के लिए 10 हजार नकद रुपये की व्यवस्था होगी.

Next Article

Exit mobile version