अभद्र व्यवहार पर मरीज के परिजनों ने किया हंगामा

पूर्णिया : सदर अस्पताल के महिला सर्जिकल वार्ड में अस्पताल के स्वीपर द्वारा अभद्र व्यवहार करने को लेकर गुरूवार को मरीज के परिजनों ने जम कर बवाल काटा और विरोध किया. सरसी थाना क्षेत्र के मसुरिया गांव निवासी धीरेंद्र कुमार मेहता ने बताया कि उनकी चार साल की बेटी बुलबुल कुमारी का एक हाथ फ्रैक्चर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2017 5:19 AM

पूर्णिया : सदर अस्पताल के महिला सर्जिकल वार्ड में अस्पताल के स्वीपर द्वारा अभद्र व्यवहार करने को लेकर गुरूवार को मरीज के परिजनों ने जम कर बवाल काटा और विरोध किया. सरसी थाना क्षेत्र के मसुरिया गांव निवासी धीरेंद्र कुमार मेहता ने बताया कि उनकी चार साल की बेटी बुलबुल कुमारी का एक हाथ फ्रैक्चर हो गया है. बेटी का सदर अस्पताल के महिला सर्जिकल वार्ड बेड नंबर 09 पर भर्ती कर इलाज चल रहा है. धीरेंद्र ने बताया कि गुरुवार को बेड के नीचे पानी का बोतल रखा था,

जो अनजाने में गिर गया और जमीन गिला हो गया. स्वीपर जब वार्ड को साफ करने आया तो देख कर भड़क गया और गाली-गलौज करने लगा. पीड़ित ने बताया कि जब स्वीपर के समझाने की कोशिश की गयी तो धक्का-मुक्की कर अस्पताल से भगा देने की धमकी देने लगा.

हो-हंगामा होते देख मौके पर अस्पताल प्रबंधक पहुंच कर मामले को शांत कराया. वहीं वार्ड में इलाज करा रहे रोगियों के परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल के स्वीपर और कर्मियों द्वारा आये दिन मरीज एवं उनके परिजनों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है.

Next Article

Exit mobile version