बैंक मैनेजर गिरफ्तार

सरसी, पूर्णियाः गबन के आरोप में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की सरसी शाखा के प्रबंधक आरआर राजीव को सरसी एवं भरगामा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार शाखा प्रबंधक पर वर्ष 2012 में यूबीजीबी के भरगामा शाखा में किसान क्रेडिट कार्ड में फर्जीवाड़ा कर राशि गबन किये जाने का आरोप है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2014 6:17 AM

सरसी, पूर्णियाः गबन के आरोप में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की सरसी शाखा के प्रबंधक आरआर राजीव को सरसी एवं भरगामा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार शाखा प्रबंधक पर वर्ष 2012 में यूबीजीबी के भरगामा शाखा में किसान क्रेडिट कार्ड में फर्जीवाड़ा कर राशि गबन किये जाने का आरोप है. इस संबंध में शाखा प्रबंधक के विरुद्ध अररिया जिले के भरगामा थाना में कांड संख्या 17/12 दर्ज है. ब्रांच मैनेजर आरआर राजीव को ड्यूटी के दौरान सरसी बैंक शाखा से गिरफ्तार किया गया है.

भरगामा थानाध्यक्ष पीके प्रवीण ने बताया कि अनुसंधान में अब तक आठ केसीसी क्रेडिट के मामले में फर्जीवाड़े की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया कि जिस वक्त भरगामा बैंक शाखा में फर्जीवाड़े का खेल खेला जा रहा था. उस वक्त गिरफ्तार आरोपी राजीव वहीं पदस्थापित थे. इस मामले में दो और बिचौलियों को भरगामा पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गुरुवार दोपहर सरसी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार एवं भरगामा थानाध्यक्ष पीके प्रवीण के संयुक्त नेतृत्व में पुलिस बल ने शाखा प्रबंधक आरआर राजीव को बैंक शाखा के चेंबर से गिरफ्तार किया.

जैसे ही बैंक मैनेजर की गिरफ्तारी की खबर फैली की आसपास के सैकड़ों लोग सरसी थाना परिसर में जमा हो गये. बहरहाल, गिरफ्तार ब्रांच मैनेजर आरआर राजीव को भरगामा थाना पुलिस अपने साथ ले गयी है. भरगामा थानाध्यक्ष पीके प्रवीण ने बताया कि कई फर्जी नाम डाल कर केसीसी निकालने का आरोप था. उन्होंने बताया कि अभी आठ मामले जांच में सामने आये हैं और कई नाम जांच में आ सकते हैं. उन्होंने बताया की जांच में शाखा प्रबंधक समेत दो बिचौलिये मुन्ना मियां एवं बंबईया को पहले गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. उन्होंने बताया कि जांच में जैसे ही शाखा प्रबंधक की संलिप्तता सामने आयी पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की है. बैंक मैनेजर की गिरफ्तारी की खबर फैलते ही बैंकों में खलबली मची हुई है.

Next Article

Exit mobile version