पूर्णिया : बाइक पर सवार दो युवक बैंक के कलेक्शन एजेंट से झपट्टा मार कर रुपये का बैग छीन कर फरार हो गये. घटना डाकबंगला चौक के निकट बुधवार की संध्या 06:10 बजे की बतायी जा रही है. पीड़ित एजेंट गोपाल लाल कर्ण केहाट थाना क्षेत्र के भोला शास्त्री चौक के निकट रहते हैं.
श्री कर्ण ने बताया कि वे दुकानों से बैंक के डेली कलेक्शन का लगभग 35 हजार रुपये लेकर पैदल लाइन बाजार से फोर्ड कंपनी की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में पीछे से बाइक पर सवार दो युवक झपट्टा मार कर उनके रुपये का बैग लेकर फरार हो गया. बैग छीनने के क्रम में वे सड़क पर गिर पड़े और फिर शोर भी मचाया. बताया कि मामले को लेकर केहाट थाना पहुंचा तो बताया गया कि
घटना उनके थाना क्षेत्र में नहीं, बल्कि सहायक खजांची थाना क्षेत्र में हुई. इसी क्रम में जब सहायक खजांची थाना शिकायत करने पहुंचा तो केहाट थाना क्षेत्र बताया गया. मामले की सूचना वरीय अधिकारियों को दी गयी है.