बाढ़ के कारण बिजली, संचार व आवागमन ठप
पूर्णिया : पूर्णिया के पूर्वी इलाके में पिछले 24 घंटे से लगातार जलस्तर गिर रहा है. बावजूद बाढ़ प्रभावित इलाके की स्थिति गंभीर है. लोग आज भी परेशान हैं. पूरा बायसी अनुमंडल का संचार व बिजली ठप हो गया है. आवागमन भी पूरी तरह से ठप है. कहा जा रहा है कि आज भी सैकड़ों […]
पूर्णिया : पूर्णिया के पूर्वी इलाके में पिछले 24 घंटे से लगातार जलस्तर गिर रहा है. बावजूद बाढ़ प्रभावित इलाके की स्थिति गंभीर है. लोग आज भी परेशान हैं. पूरा बायसी अनुमंडल का संचार व बिजली ठप हो गया है. आवागमन भी पूरी तरह से ठप है. कहा जा रहा है कि आज भी सैकड़ों लोग बाढ़ के बीच गांव में फंसे हुए हैं.
इसी बीच बायसी अनुमंडल के अमौर प्रखंड में सात लोगों की लाशें मिली है, जो बाढ़ में डूब कर मरे बताये जाते हैं. इधर पूर्णिया शहर का पूर्वी और उत्तरी इलाका सौरा नदी में उफान आ जाने से पिछले 48 घंटे से तबाह है. हालांकि पूर्णिया के पश्चिमी इलाके को प्रशासन ने उस समय कड़ी चौकसी बरत कर बचा लिया जब सिटी घाट के पास बना स्पर में रिसाव शुरू हो गया था. इधर बनमनखी में भी बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है.