सुखसेना कैलूटोल में हेल्थ कैंप में 104 रोगियों ने करायी जांच
हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर सुखसेना कैलूटोल में स्वास्थ्य जांच कैंप
प्रतिनिधि, बीकोठी. हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर सुखसेना कैलूटोल में स्वास्थ्य जांच कैंप में 81 रोगियों को चिकित्सीय सलाह दी गयी. 75 रोगियों का चेस्ट एक्स-रे किया गया. इसमें से 29 रोगियों का बलगम जांच का सैंपल संग्रह किया गया. इस मौके पर डॉक्टर मिथलेश कुमार ने बताया कि एचआईवी, बीएसआर एवं दो सप्ताह से लगातार खांसी से पीड़ित लोगों को टीबी की जांच अवश्य करानी चाहिए. यक्ष्मा सहायक कमल चौधरी ने बताया कि टीबी जैसे रोग से लड़ने के लिए हम सभी की सहभागिता बेहद जरूरी है. मौके पर डीएस पूर्णिया अजय अकेला, कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर दिनेश कुमार सिन्हा, एक्सरे टेक्निशियन सुजीत कुमार, एएनएम रूबी कुमारी, आशा फैसिलिटेटर नीलम कुमारी,अनिता कुमारी, आशा कार्यकर्ता हेमलता कुमारी, समता कुमारी, आशा भारती, रेणु रेशमी, नूतन देवी एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे. फोटो. 18 पूर्णिया 19- मौके पर मौजूद स्वास्थ्यकर्मी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है