पूर्णियाः लोकसभा चुनाव के लिए जारी नामांकन के सातवें दिन भाजपा, कांग्रेस और बसपा समेत नौ प्रत्याशियों ने पूर्णिया संसदीय क्षेत्र से नामांकन परचा दाखिल किया. इससे पूर्व चार प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया है.
इस प्रकार अबतक चुनाव मैदान में 13 प्रत्याशी हो गये. शुक्रवार को नामांकन परचा दाखिल करने वालों में भाजपा से उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह, कांग्रेस से अमरनाथ तिवारी, बसपा से राजकुमार उरांव, आम आदमी पार्टी से अधिवक्ता सुदीप राय उर्फ मुन्ना राय, भाजजद से प्रमोद नारायण पोद्दार, सपा से मंसूर आलम, झारखंड डिसोम पार्टी से फागू मरांडी, भारत विकास पार्टी से संदीप कुमार उर्फ पिंटू यादव एवं निर्दलीय उम्मीदवार नवलेश पाठक ने परचा दाखिल किया.
इससे पूर्व जदयू प्रत्याशी संतोष कुशवाहा, माले प्रत्याशी पंकज कुमार सिंह, बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी शहीद अख्तर एवं निर्दलीय प्रत्याशी विजय यादव ने परचा दाखिल किया है. शुक्रवार को जदयू प्रत्याशी संतोष कुशवाहा ने अपने प्रतिनिधि के माध्यम से अतिरिक्त दो सेट में पुन: परचा दाखिल किया. अभी नामांकन का एक दिन शेष है. शनिवार को भी आधा दर्जन नामांकन होने की संभावना है. निर्वाचन कार्यालय के सूत्रों की मानें तो अबतक 20 उम्मीदवारों ने एनआर कटाया है. एनआर कटाने वालों में अभी भी सात लोग नामांकन के लिए शेष बचे हैं.