सीएम ने पूिर्णया में राहत केंद्रों का लिया जायजा, दिये निर्देश

डगरुआ के बेलगच्छी स्थित बाल श्रमिक विद्यालय स्थित राहत शिविर में ली जानकारी आज कटिहार किशनगंज और अररिया जायेंगे मुख्यमंत्री पूर्णिया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार की शाम लगभग पांच बजे अतिथि गृह पहुंचे. आधे घंटे विश्राम के बाद उन्होंने वरीय अधिकारियों के साथ पूर्णिया कॉलेज स्थित फूड पैकेजिंग सेंटर पहुंच कर पैकेजिंग कार्य का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2017 5:15 AM

डगरुआ के बेलगच्छी स्थित बाल श्रमिक विद्यालय स्थित राहत शिविर में ली जानकारी

आज कटिहार किशनगंज और अररिया जायेंगे मुख्यमंत्री
पूर्णिया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार की शाम लगभग पांच बजे अतिथि गृह पहुंचे. आधे घंटे विश्राम के बाद उन्होंने वरीय अधिकारियों के साथ पूर्णिया कॉलेज स्थित फूड पैकेजिंग सेंटर पहुंच कर पैकेजिंग कार्य का जायजा लिया. पैकेजिंग कार्य के बाबत उपस्थित अधिकारियों से जानकारी हासिल की और कई आवश्यक निर्देश दिये. इसके बाद मुख्यमंत्री बाढ़ प्रभावित क्षेत्र
पूर्णिया में राहत…
में संचालित हो रहे राहत शिविर का जायजा लेने के लिए शाम लगभग 05:30 बजे डगरूआ प्रस्थान कर गये. मिली जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार की सुबह कटिहार और किशनगंज क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फूड पैकेजिंग सेंटर का निरीक्षण करेंगे. पहले वे अररिया जायेंगे और वहां हांसा जाकर निरीक्षण करेंगे. उसके बाद किशनगंज में चकला में फूड पैकेट वितरण केंद्र का निरीक्षण करेंगे.
डगरुआ में निरीक्षण के दौरान नीतीश कुमार सबसे पहले बेलगच्छी स्थित बाल श्रमिक विद्यालय स्थित राहत शिविर पहुंचे. वहां रह रहे लोगों से उन्होंने व्यवस्था की जानकारी हासिल की.इस मौके पर मौजूद अधिकारियों को व्यवस्था को और भी सुदृढ़ करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने राहत केंद्र के बाहर मौजूद स्वास्थ्य शिविर का भी जायजा लिया. इसके बाद वे टॉल प्लाजा के पास स्थित राहत शिविर में भी गये और उपस्थित बाढ़ पीड़ितों से उनका हालचाल जाना. इस मौके पर सांसद संतोष कुशवाहा, विधायक लेसी सिंह, मेयर विभा कुमारी, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, विद्युत विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, कृषि विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार, पुलिस महानिरीक्षक उमाशंकर सुधांशु, डीएम प्रदीप कुमार झा, एसपी निशांत कुमार तिवारी, जदयू नेता महमूद अशरफ, जितेंद्र यादव, रितेश कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version