नामांकन के अंतिम दिन सात ने भरे परचे
पूर्णियाः आसन्न लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को नामांकन के अंतिम दिन सात प्रत्याशियों ने नामांकन परचा दाखिल किया. इससे पूर्व 13 प्रत्याशियों ने नामांकन परचा दाखिल किया है. इस प्रकार चुनाव मैदान में कुल अभ्यर्थियों की संख्या 20 हो गयी. शनिवार को नामांकन दाखिल करने वालों में जनवादी पार्टी से अनिल कुमार महतो, भारती […]
पूर्णियाः आसन्न लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को नामांकन के अंतिम दिन सात प्रत्याशियों ने नामांकन परचा दाखिल किया. इससे पूर्व 13 प्रत्याशियों ने नामांकन परचा दाखिल किया है. इस प्रकार चुनाव मैदान में कुल अभ्यर्थियों की संख्या 20 हो गयी.
शनिवार को नामांकन दाखिल करने वालों में जनवादी पार्टी से अनिल कुमार महतो, भारती एकता पार्टी से सैयद शाह इकबाल, झारखंड मुक्ति मोरचा से शमशेर आलम, निर्दल मो अख्तर अली, संजय सिंह, कुंज बिहारी पासवान और संजय पासवान शामिल हैं. इससे पूर्व भाजपा से उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह, कांग्रेस से अमरनाथ तिवारी, बसपा से राजकुमार उरांव, आम आदमी पार्टी से अधिवक्ता सुदीप राय उर्फ मुन्ना राय, भाजजद से प्रमोद नारायण पोद्दार, सपा से मंसूर आलम, झारखंड डिसोम पार्टी से फागू मरांडी, भारत विकास पार्टी से संदीप कुमार उर्फ पिंटू यादव एवं निर्दलीय उम्मीदवार नवलेश पाठक, जदयू प्रत्याशी संतोष कुशवाहा, माले प्रत्याशी पंकज कुमार सिंह, बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी शहीद अख्तर एवं निर्दलीय प्रत्याशी विजय यादव ने परचा दाखिल किया है.