रंजिश में जमाल को मारी थी गोली

मोटर पार्टस विक्रेता को दो अपराधियों ने बुधवार की देर शाम गोली मार कर दिया था घायल पूर्णिया : मोटर पार्टस विक्रेता बनभाग निवासी मो जमाल को बाइक सवार दो अपराधियों ने बुधवार की देर शाम गोली मार कर घायल कर दिया. अब तक के अनुसंधान से स्पष्ट हुआ है कि गोली आपसी रंजिश में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2017 6:29 AM

मोटर पार्टस विक्रेता को दो अपराधियों ने बुधवार की देर शाम गोली मार कर दिया था घायल

पूर्णिया : मोटर पार्टस विक्रेता बनभाग निवासी मो जमाल को बाइक सवार दो अपराधियों ने बुधवार की देर शाम गोली मार कर घायल कर दिया. अब तक के अनुसंधान से स्पष्ट हुआ है कि गोली आपसी रंजिश में मारी गयी है. अपराधियों ने बाइक से पीछा कर जमाल को गोली मारी और फारबिसगंज मोड़ वाली सड़क की ओर भाग निकला. केहाट थानाध्यक्ष केके दिवाकर ने कहा कि घायल जमाल के जेब में काफी नकद राशि थी, जिसे छीन कर अपराधी भाग सकते थे. लेकिन अपराधी का इरादा जमाल को गोली मारने का ही था. इधर गोली से घायल जमाल का गहन इलाज स्थानीय एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है.
जमीन कारोबार से भी जुड़ा था जमाल : घायल जमाल की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जबकि परिजनों ने कहा कि जमाल की किसी से कभी कोई दुश्मनी नहीं रही है. उसके मोटर पार्टस दुकान में भी किसी से झंझट की सूचना अब तक नहीं मिली है. इसके बावजूद अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. यह उनलोगों के समझ में नहीं आ रहा है. जमाल के परिचित लोगों ने बताया कि वह मोटर पार्टस दुकान करने के अलावा जमीन खरीद-बिक्री का कारोबार करता है. संभवत: जमीन के कारोबार में किसी से रंजिश चल रही होगी. ऐसी संभावना पर भी पुलिस जांच कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जमाल की स्थिति गंभीर होने की वजह से उनसे पूछताछ नहीं की जा सकती. लेकिन घटनाक्रम को लेकर बिंदुवार जांच चल रही है.

Next Article

Exit mobile version