चेन छीन अपराधी बन रहे महिलाओं की चैन के दुश्मन

कोढ़ा गैंग का मुख्यालय बना पूर्णिया, एक महीने में दिया आधे दर्जन वारदात को अंजाम पूर्णिया : तेज रफ्तार बाइक से झपटमारी कर रुपये छीन कर फरार होने वाले अपराधियों ने आजकल पूर्णिया पुलिस की नींद उड़ा रखी है. बाइक सवार ऐसे अपराधी महिलाओं के चेन भी छीन कर भाग रहे हैं. खास बात यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2017 6:30 AM

कोढ़ा गैंग का मुख्यालय बना पूर्णिया, एक महीने में दिया आधे दर्जन वारदात को अंजाम

पूर्णिया : तेज रफ्तार बाइक से झपटमारी कर रुपये छीन कर फरार होने वाले अपराधियों ने आजकल पूर्णिया पुलिस की नींद उड़ा रखी है. बाइक सवार ऐसे अपराधी महिलाओं के चेन भी छीन कर भाग रहे हैं.
खास बात यह है कि ऐसे अपराधी बगैर हथियार का इस्तेमाल किये चुपके से सड़क पर जा रहे लोगों के रुपये का बैग छीनते रहे हैं. पिछले 19 जुलाई से लेकर 17 अगस्त तक जिले में छिनतई की आधा दर्जन वारदात हो चुकी है. हालांकि दो वारदातों में लोगों की सक्रियता की वजह से चार अपराधी पकड़े भी गये हैं.
लेकिन घटनाओं के बाद पुलिसिया अनुसंधान इतना जरूर बता रही है कि झपटमार अपराधी कटिहार जिले के कोढ़ा गैंग से ताल्लुकात रखते हैं. बावजूद इसके पुलिस कोढ़ा गैंग तक पहुंचने में नाकाम रही है. दरअसल कोढ़ा गैंग का विस्तृत दायरा होने की वजह से पुलिस के लिए ठोस कार्रवाई करना समुंदर में तैरने के समान है. हाल की घटनाओं के बाद प्रक्षेत्र के डीआइजी सौरभ कुमार ने कहा था कि कटिहार व पूर्णिया पुलिस संयुक्त रूप से कोढ़ा गैंग के विरुद्ध कार्रवाई करेगी. लेकिन अब तक ऐसा कुछ नहीं दिख रहा है.
छिनतई की घटना का नहीं हो सका उद्भेदन
मधुबनी डाकबंगला चौक एवं डगरूआ बाजार के निकट रुपये छिनतई की घटनाओं का अब तक पुलिस द्वारा उद्भेदन नहीं किया गया है. हालांकि मधुबनी टीओपी अध्यक्ष एवं डगरूआ थानाध्यक्ष ने स्पष्ट रूप से बताया था कि लूट की घटना में कोढ़ा गैंग का ही हाथ था. बावजूद इसके पुलिस द्वारा घटना में संलिप्त गैंग के सदस्यों की पहचान तक नहीं कर पायी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कोढ़ा गैंग के कुछ अपराधी जमानत पर जेल से बाहर निकले हैं. जेल से छूटे अपराधियों में मुबारक, जमाल, मोनी, अमित, मिथुन आदि शामिल है.
इस गिरोह की कमान राकेश ग्वाला ने संभाल रखी है. कभी वह भी कोढ़ा में रहा करता था. लेकिन उसने अब अपना आशियाना सिलीगुड़ी को बना रखा है. अक्सर राकेश कटिहार और कोढ़ा की यात्रा करता रहता है. किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के दौरान वह भी वहां मौजूद रहता है. लूट की सभी घटनाओं की जानकारी राकेश ग्वाला को रहती है.
प्रमंडल मुख्यालय बना है गिरोह का पनाहगाह
हाल की छिनतई की घटनाओं से इतना तय माना जा रहा है कि कोढ़ा गैंग पूर्णिया को अपना सेंटर बना रखा है. जानकारों की मानें तो हाउसिंग कॉलोनी एवं लाइन बाजार स्थित कुछ लॉज में कोढ़ा गैंग के सदस्यों का आना-जाना लगा रहता है. इन जगहों पर पनाह लेकर गैंग के सदस्य बैंकों एवं व्यावसायिक संस्थानों पर नजर रखते हैं. बैंकों अथवा संस्थान से रुपये लेकर पैदल जाते लोग पर जैसे ही इनकी नजर पड़ती है, पीछा कर घटना को अंजाम देते हैं. मधुबनी टीओपी क्षेत्र में हुए 1.40 लाख रुपये की छिनतई में पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की और स्पष्ट हुआ कि दवा कर्मी से रुपये छीनने से पूर्व 02 अपराधी बैंक के अंदर थे.
व्यवसायी प्रतिनिधि भी अपराधी के निशाने पर
गैंग के सदस्यों का एक जमाने में पॉकेटमारी प्रमुख पेशा हुआ करता था. लेकिन हाल के वर्षों में इन अपराधियों ने अपराध का ट्रेंड बदला है. अब वे विभिन्न बैंकों की रेकी करते हैं और इसके अलावा व्यवसायियों के प्रतिनिधि द्वारा वसूली की जाने वाली तकादा राशि की जानकारी इकट्ठा कर ऐसे लोगों को सॉफ्ट टारगेट बनाते हैं. इसके अलावा सुनसान जगहों पर महिलाओं से चेन छिनतई करना भी इनका हालिया आपराधिक ट्रेंड है. कोढ़ा गैंग के अपराधियों का संबंध कटिहार के रौतारा से भी है.
पिछले 04 अगस्त को पॉलिटेक्निक चौक के निकट एक महिला से चेन छीन कर बाइक से भाग रहे दो युवकों को लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया था. पकड़ाये दोनों युवक विवेक एवं रोहन रौतारा का रहने वाला है. वहीं जलालगढ़ बाजार में एक ग्रामीण से 26 हजार रुपये छीन कर मोटरसाइकिल से भागने वाले दो युवकों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया था. पकड़ाया युवक शिवम यादव एवं अंकु कुमार भी रौतारा निवासी ही था.

Next Article

Exit mobile version