जय देव, जय देव, जय मंगल मूिर्त…

शुभारंभ. शंख ध्वनि व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ गुलाबबाग में हुआ गणपति का आवाहन गुलाबबाग में दस दिनों तक चलनेवाले गणेश उत्सव का शुक्रवार देर से शुरू हो गया. इसको लेकर अलसुबह से ही पूजा स्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ती रही. पूर्णिया : गुलाबबाग में शुक्रवार को भाद्र पद की चतुर्थी को धर्म साधना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2017 6:16 AM

शुभारंभ. शंख ध्वनि व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ गुलाबबाग में हुआ गणपति का आवाहन

गुलाबबाग में दस दिनों तक चलनेवाले गणेश उत्सव का शुक्रवार देर से शुरू हो गया. इसको लेकर अलसुबह से ही पूजा स्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ती रही.
पूर्णिया : गुलाबबाग में शुक्रवार को भाद्र पद की चतुर्थी को धर्म साधना और आराधना का क्रम अलसुबह से ही शुरू हो गया था. दोपहर के करीब दो बजे वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शंख ध्वनि का शोर वातावरण में गूंजने लगा था. जय देव …जय देव ..जय मंगल मूर्ति…के उच्चारण से गणपति के आवाहन और पूजन का क्रम शुरू हुआ. ज्योतिषाचार्य पंडित अजय ठाकुर के स्वर से वेद मंत्र का धारा प्रवाह उच्चारण और भक्तों के शीश गणपति की विशाल प्रतिमा के समक्ष झुके हुए आराधना में लीन थे. पूजा स्थल पर वरिष्ठ जदयू नेता जितेंद्र यादव, दिलीप पोद्दार , संजय सिंह कन्हैया चौधरी ,भरत भगत
,ओ पी साह ,सहित मेला कमेटी के सदस्य गणपति आवाहन और उपासना में बैठे थे. वहीं दूसरी तरफ भक्त जनों की भारी भीड़ पूजा पंडाल के समक्ष गणपति दर्शन को व्याकुल दिख रही थी. करीब तीन घंटे के पूजा के बाद गणपति महोत्सव का आगाज हो गया और मेला संस्कृति की उत्सव में लक्ष्मी की नगरी गुलाबबाग की आबादी रिद्धि-सिद्धि के देवता के पूजन में जुट गयी थी. शुक्रवार को गुलाबबाग का नजारा बदला बदला था. बड़े-बुजुर्गों के चेहरों पर परंपराओं के निर्वहन का सुकून था, तो बच्चो में मेले का उत्साह. महिलाओं और युवाओं में खुशी की लहर थी. देर रात गणपति मेला का उद्घाटन पूर्णिया सांसद संतोष कुशवाहा, जिला परिषद उपाध्यक्ष नीरज सिंह उर्फ छोटू सिंह, मेयर विभा कुमारी ने 50 फीट ऊंची पूजा पंडाल का फीता काट कर किया. इस दौरान अजीत भगत,भोला कुशवाहा, विजय मांझी, दीपक मंडल, आशुतोष साह , विजय सिंह, मुन्ना सिंह, संतोष सवारियां, अनिल शर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.
अगले दस दिनों तक, चलेगा उत्सव, उमड़ेगी भीड़
गुलाबबाग में गणपति महोत्सव अगले दस दिनों तक हर रोज परवान चढ़ेगा. गणपति महोत्सव में झूला-खिलौने की दुकानों के साथ अन्य सैकड़ों दुकानें सज गयीं हैं. वहीं मिठाई नाश्ते और चाट इत्यादि की दुकान भी सजी है. बंगाल, उत्तर प्रदेश और बिहार के कई जिलों से दर्जनों दुकानदार मेले में अपनी दुकानें सजाये हुए हैं.
सहयोगियों के साथ शातिर विनोद भिंडवार गिरफ्तार

Next Article

Exit mobile version