मैं बहुत दुखी हूं, यहां मैं मर जाऊंगा, घर जाना चाहता हूं…
पूर्णिया : सोमवार को विभिन्न सोशल मीडिया में एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. जिसमें एक लगभग 30 वर्षीय युवक अपनी दुखभरी कहानी बयां कर रहा है. उक्त युवक अपना नाम लंकेश कुमार मंडल और पूर्णिया का निवासी बता रहा है. वह कह रहा है कि वह नौ महीने पहले ठेला चलाने के […]
पूर्णिया : सोमवार को विभिन्न सोशल मीडिया में एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. जिसमें एक लगभग 30 वर्षीय युवक अपनी दुखभरी कहानी बयां कर रहा है. उक्त युवक अपना नाम लंकेश कुमार मंडल और पूर्णिया का निवासी बता रहा है. वह कह रहा है कि वह नौ महीने पहले ठेला चलाने के लिए सउदी अरब के रियाद शहर आया था और अब वह अपने मालिक अकुल्ला खतीक द्वारा बंधक बना लिया गया है. वह बताता है कि वह अब तक अपने घर 37 हजार रुपये भी भेज चुका है,
लेकिन अब उसे पगार नहीं दी जा रही है और घर भी नहीं जाने दिया जा रहा है. वह अपने मालिक का मोबाइल नंबर 0505412505 बताता है. वह गुहार लगा रहा है कि इस वीडियो को सुषमा स्वराज और नरेंद्र मोदी तक पहुंचाया जाये, क्योंकि वे अब अपने घर लौटना चाहते हैं. लंकेश कह रहा है ‘ मैं बहुत दुखी हूं, मैं यहां मर जाउंगा, मैं अब घर जाना चाहता हूं, बहुत पैसा कमा लिया ‘ . बहरहाल यह वीडियो कितना सच है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.