भाड़े के अपराधियों ने दहशत फैलायी गोली चलाने व लूटपाट का आरोप
वारदात. िजले में लगातार बढ़ रहा अपराध का ग्राफ, मूकदर्शक बनी पुलिस पूर्णिया : जिला मुख्यालय के रामबाग स्थित डिफेंस कॉलोनी में सोमवार की अलसुबह उस वक्त अफरा-तफरी मची गयी, जब बाहर से आये हुए कुछ गुंडों ने स्थानीय अनिल सिंह के घर पर धावा बोल दिया. श्री सिंह के अनुसार लगभग डेढ़ दर्जन भाड़े […]
वारदात. िजले में लगातार बढ़ रहा अपराध का ग्राफ, मूकदर्शक बनी पुलिस
पूर्णिया : जिला मुख्यालय के रामबाग स्थित डिफेंस कॉलोनी में सोमवार की अलसुबह उस वक्त अफरा-तफरी मची गयी, जब बाहर से आये हुए कुछ गुंडों ने स्थानीय अनिल सिंह के घर पर धावा बोल दिया. श्री सिंह के अनुसार लगभग डेढ़ दर्जन भाड़े के गुंडों ने उनके घर पर हमला कर उनके परिजनों के साथ मारपीट की और दहशत फैलाने के लिए हवा में फायरिंग भी की. वहीं घर में लूटपाट को भी अंजाम दिया गया. वहीं दूसरी पक्ष की सोनी झा जिस पर भाड़े के गुंडे को बुलाने का आरोप है,
ने इस आरोप को खारिज कर दिया है. श्रीमती झा ने बताया कि श्री सिंह के पुत्र द्वारा उनकी बेटी के साथ रविवार को छेड़छाड़ की गयी थी और इस बाबत थाना में एफआइआर भी दर्ज कराया गया है. जबकि श्री सिंह के लिखित आवेदन पर भी श्रीमती झा पर भाड़े के गुंडे को बुलाने और घर में लूटपाट तथा हमला कराने का मामला दर्ज कराया गया है. सदर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की.
पुलिस ने गोली चलाने की घटना को किया खारिज : थानाध्यक्ष अवधेश कुमार के अनुसार अनिल सिंह और सोनी झा के बीच पूर्व में विवाद हुआ था. मुहल्ले में 10-12 बाहरी लोगों के आने की बात सामने आ रही है. लेकिन उन लोगों को किसने बुलाया, यह जांच का विषय है. गोली चलने की बात बेबुनियाद है और न ही पुलिस ने कोई गोली का खोखा बरामद किया है. एक दिन पूर्व सोनी झा द्वारा अपनी बेटी के साथ छेड़छाड़ का आरोप अनिल सिंह के बेटे पर लगाते हुए थाना में आवेदन दिया गया था. बहरहाल दोनों के आवेदन पर मामला दर्ज कर अनुसंधान आरंभ कर दिया गया है.
पीड़ित के घर रविवार रात था पूजा-पाठ का कार्यक्रम 20 की संख्या में आये थे अज्ञात अपराधी
मिली जानकारी अनुसार अनिल सिंह के घर रविवार को रात में पूजा-पाठ का कार्यक्रम था. श्री सिंह के अनुसार सोमवार को वे घर के बाहर साफ-सफाई करवा रहे थे. इसी क्रम में अचानक करीब 20 लोग हथियार से लैस होकर हमला कर दिया. उनके अलावा उनके परिजनों के साथ मारपीट की गयी. अपराधियों ने आलमीरा का लॉक तोड़ कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया और जाते समय हवाई फायरिंग भी की. उन्होंने बताया कि हमलावरों में राजाबाड़ी के जैन रजा और जनता चौक के रवि ठाकुर शामिल थे. सभी हमलावर रामबाग से बाहर के बताये जा रहे हैं.