शाम ढलते ही शहर की सड़कों पर छा जाता है अंधेरा

पूर्णिया : शाम ढलते ही शहर की सड़कों पर अंधेरा छा जाता है. शहरवासियों को बाजार आने-जाने में काफी परेशानी होती है. इससे भी खराब हालत मुहल्ले की गलियों की है. ऐसा नहीं कि ये हालात आरंभिक काल से हैं. हाल के एक-दो महीनों में ये हालात उत्तरोत्तर विकराल रूप लेते जा रहे हैं. शहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2017 5:34 AM

पूर्णिया : शाम ढलते ही शहर की सड़कों पर अंधेरा छा जाता है. शहरवासियों को बाजार आने-जाने में काफी परेशानी होती है. इससे भी खराब हालत मुहल्ले की गलियों की है.

ऐसा नहीं कि ये हालात आरंभिक काल से हैं. हाल के एक-दो महीनों में ये हालात उत्तरोत्तर विकराल रूप लेते जा रहे हैं. शहर का अति व्यस्ततम इलाका भट्ठा बाजार की ओर जाने वाले सभी सड़कों का यही हाल है. जिला स्कूल से खीरू चौक होते हुए भट्ठा बाजार जाने वाली रोड पर स्ट्रीट लाइट लगाया गया था. आज वह तकनीकी खराबी के कारण बंद पड़ा हुआ है. आरएनसाह चौक से कालीबाड़ी चौक होते हुए भट्ठा बाजार तक जाने वाली रोड की भी यही दास्तां है.
चित्रवाणी चौक से भट्ठा बाजार जाने वाली रोड पर नगर निगम की ओर से सिर्फ एक-आध जगह वेपर लाइट जल रहे हैं. इधर विकास बाजार भी शाम के बाद घुप्प अंधेरे के आगोश में समा जाता है. चर्चित बस स्टैंड में शाम के बाद अंधेरे में यदि कोई परिचित खो जाये तो मिलना मुश्किल है. इतना ही नहीं सार्वजनिक बस स्टैंड से सटे बिहार राज्य पथ परिवहन के बस स्टॉप का भी वही हाल है. शहर के अन्य गलियों में भी अंधेरे का साम्राज्य है. पूर्व से लगाये गये सारे वेपर खराब हो गये हैं. चौक-चौराहों पर लगाये गये हाइमास्ट लाइट भी दम तोड़ती नजर आ रही है. इस संबंध में नगर आयुक्त डा रवींद्र नाथ ने बताया कि दशहरा के पूर्व सभी वार्डों में रौशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करवा ली जायेगी.

Next Article

Exit mobile version