पूर्णिया/रूपौली : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ककटापार गांव में भूमि विवाद को लेकर दबंगों ने मंगलवार की रात महादलित सियाराम को गोली मार दी. गंभीर रूप से जख्मी सियाराम को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. सियाराम ने बताया कि वह 8.5 डिसमल जमीन खरीद कर उस पर घर बना कर वर्षों से रह रहा है. जमीन पर पड़ोसी गणेश मंडल,
Advertisement
भूमि विवाद में दबंगों ने महादलित को मारी गोली
पूर्णिया/रूपौली : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ककटापार गांव में भूमि विवाद को लेकर दबंगों ने मंगलवार की रात महादलित सियाराम को गोली मार दी. गंभीर रूप से जख्मी सियाराम को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. सियाराम ने बताया कि वह 8.5 डिसमल जमीन खरीद कर […]
भूमि विवाद में…
जलधारी मंडल, दिवाकर मंडल की बुरी नजर है. जमीन खाली कराने के लिए कई बार प्रयास किया और सफल नहीं हुआ. उन लोगों द्वारा बार-बार मारपीट की जाती रही है और जान से मारने की धमकी भी दी जाती रही है. सियाराम ने बताया कि मंगलवार की रात करीब 08:30 बजे अपने घर में था. तभी गणेश मंडल, जलधारी मंडल, दिवाकर मंडल, मणिकांत मंडल, मंटू लाल मंडल, वरूण मंडल,
लालचन मंडल, अरूण मंडल, शंकर मंडल सहित करीब 12 से 15 लोग हथियार से लैस होकर हमला कर दिया. इसी दौरान मंटूलाल मंडल ने उसे गोली मार दी, जो उसके बायीं पैर के जांघ में लगी. इस मामले में पुलिस ने शंकर मंडल को गिरफ्तार कर लिया है.
थानाध्यक्ष पर लगाया था गंभीर आरोप
सियाराम का कहना है कि चूंकि आरोपित पक्ष प्रभावशाली है, लिहाजा उन्होंने थानाध्यक्ष विजय शंकर साह को भी अपने पक्ष में कर लिया है. बताया कि तीन अगस्त को थानाध्यक्ष ने उसके घर में घुस कर पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट की थी. इस संबंध में सियाराम की पत्नी द्वारा 08 अगस्त को एसपी के कार्यालय में आवेदन देकर जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगायी गयी थी. एसपी के समक्ष दिये गये आवेदन में दयारानी देवी ने 8.5 डिसमल जमीन गणेश मंडल एवं अन्य द्वारा जबरदस्ती खाली कराये जाने की बात कही थी. साथ ही आवेदन में थानाध्यक्ष द्वारा मारपीट और अभद्र व्यवहार के संबंध में भी शिकायत की गयी थी. पीड़ित सियाराम ने कहा कि यदि गणेश मंडल और थानाध्यक्ष विजय शंकर साह के विरुद्ध कार्रवाई होती तो उन पर जानलेवा हमला नहीं होता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement