गोलीकांड में वार्ड पार्षद समेत दो धराये

पूर्णिया : सदर थाना क्षेत्र के मिलनपाड़ा में सब्जी व्यवसायी पर गोली चलाने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने घटना के 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. बुधवार की देर संध्या 07:30 बजे के करीब मिलनपाड़ा हाट के निकट सब्जी व्यवसायी मिट्ठू चौहान उर्फ सुमित चौहान को अपराधियों ने गोली मार कर जख्मी कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2017 5:59 AM

पूर्णिया : सदर थाना क्षेत्र के मिलनपाड़ा में सब्जी व्यवसायी पर गोली चलाने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने घटना के 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. बुधवार की देर संध्या 07:30 बजे के करीब मिलनपाड़ा हाट के निकट सब्जी व्यवसायी मिट्ठू चौहान उर्फ सुमित चौहान को अपराधियों ने गोली मार कर जख्मी कर दिया था. गिरफ्तार अपराधी सहायक खजांची थाना क्षेत्र के शारदा नगर निवासी अनंत साह एवं खुश्कीबाग हाट निवासी विलास चौधरी हैं. श्री चौधरी वार्ड नंबर 39 के वार्ड पार्षद भी हैं. जानकारी देते हुए एसपी निशांत कुमार तिवारी ने आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि कांड की गंभीरता को देखते हुए घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया था. अनुसंधान के क्रम में ज्ञात हुआ कि मिट्ठू चौहान खुश्कीबाग हाट में हरी मिर्च का व्यापार करता है.

अनुसंधान एवं साक्ष्य संकलन के बाद घटना में शामिल अपराधी अनंत साह एवं विलास चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी ने बताया कि मिट्ठू चौहान को आपसी दुश्मनी के कारण गोली मारी गयी है. बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव भेजा जायेगा. सनद रहे कि बुधवार की देर संध्या मिट्ठू चौहान अपनी बुलेट बाइक से कटिहार मोड़ होते हुए मिलनपाड़ा जा रहे थे. उनके पीछे-पीछे एक बाइक पर सवार दो अपराधी भी जा रहे थे. जैसे ही श्री चौहान मिलनपाड़ा हाट मध्य विद्यालय के निकट पहुंचे, पीछे से आ रहे अपराधियों ने उन पर गोली चलायी, जिससे वे जख्मी होकर बाइक से गिर पड़े. अपराधियों को गिरफ्तार करने में सदर एसडीपीओ राजकुमार साह, सदर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार, एसआइ वरुण गोस्वामी आिद शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version