पूर्णिया : अपराधियों ने ट्रेजरी कार्यालय से उड़ाये दो लाख

पूर्णिया : उचक्कों ने शुक्रवार को समाहरणालय परिसर स्थित ट्रेजरी कार्यालय से एक संवेदक के दो लाख रुपये उड़ा लिये. घटना शुक्रवार दोपहर 01:30 बजे की है. पीड़ित संवेदक मो मुर्तजा केनगर के बनभाग के निवासी हैं. उन्होंने बताया कि वे अपने पिता मो मनीर के साथ एसबीआइ मेन ब्रांच जाकर दो लाख रुपये की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2017 6:35 AM

पूर्णिया : उचक्कों ने शुक्रवार को समाहरणालय परिसर स्थित ट्रेजरी कार्यालय से एक संवेदक के दो लाख रुपये उड़ा लिये. घटना शुक्रवार दोपहर 01:30 बजे की है. पीड़ित संवेदक मो मुर्तजा केनगर के बनभाग के निवासी हैं. उन्होंने बताया कि वे अपने पिता मो मनीर के साथ एसबीआइ मेन ब्रांच जाकर दो लाख रुपये की निकासी कर ट्रेजरी पहुंचे. रुपये का बैग पिता को थमा कर वे कार्यालय के रजिस्टर देखने लगे. उनके पिता निकट ही एक कुर्सी पर बैठ कर रुपये का बैग बगल वाले कुर्सी पर रख दिया. जैसे ही वे कमरे से बाहर आकर पिताजी से चलने को कहा, रुपये का बैग गायब था. काफी तलाशी के बाद यह समझ में आ गया कि उचक्कों ने उनके रुपये उड़ा लिये हैं.

मामले को लेकर केहाट थाना में आवेदन दिया गया है. प्राप्त आवेदन के आधार पर पुलिस ने अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है. जानकारों की मानें तो अपराध की जो कार्यशैली है, वह कोढ़ा गिरोह की कार्यशैली से मिलती-जुलती है. बैंकों की रेकी और बाद में रुपये उड़ाना कोढ़ा गैंग की कार्यशैली का हिस्सा है. हाल के दिनों में कोढ़ा गैंग के अपराधियों की सक्रियता जिले में काफी बढ़ गयी है.

Next Article

Exit mobile version