डीएफओ के आदेश पर आयुक्त की लगाम
पूर्णियाः जिला मत्स्य पदाधिकारी की ओर से जारी जलकर एवं मखाना महाल की बंदोबस्ती के आदेश पर प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार ने तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. आयुक्त के इस आदेश से मछुआरों में खलबली मच गयी है. इस मामले में डीएफओ और प्रशासक ने अलग-अलग आदेश जारी कर दी थी. दोनों ही […]
पूर्णियाः जिला मत्स्य पदाधिकारी की ओर से जारी जलकर एवं मखाना महाल की बंदोबस्ती के आदेश पर प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार ने तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. आयुक्त के इस आदेश से मछुआरों में खलबली मच गयी है. इस मामले में डीएफओ और प्रशासक ने अलग-अलग आदेश जारी कर दी थी. दोनों ही अधिकारियों के पक्ष के लोग जलकर की बंदोबस्ती अलग-अलग कर रहे थे. दोनों ही अधिकारियों ने इसे प्रतिष्ठा का विषय बना लिया था.
ज्ञात हो कि कमेटी की सदस्यता न्यायालय द्वारा अवैध करार दिये जाने के बाद भी मत्स्य पदाधिकारी ने तत्कालीन कमेटी को ही बंदोबस्ती कराने का आदेश दे दिया. इसी मसले को लेकर पुरानी कमेटी के मंत्री प्रेमा देवी द्वारा बंदोबस्ती की जा रही थी. दूसरी ओर कमेटी की सदस्यता न्यायालय द्वारा अवैध करार दिये जाने के बाद प्रशासक बहाल किया गया. प्रशासक द्वारा अपने ढंग से बंदोबस्ती की जाने लगी. यह मामला काफी संगीन हो गया था. वहां दो गिरोह तैयार हो गये थे. प्रमंडलीय आयुक्त ने इस मामले पर रोक लगाते हुए आगामी 17 अप्रैल को सुनवाई की तिथि मुकर्रर कर दिया है.
क्या है डीएफओ का आदेश
गत 18 फरवरी 2014 को जिला मत्स्य पदाधिकारी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी पूर्णिया ने अपने पत्रंक -125 के तहत रूपौली प्रखंड स्थित मछली एवं मखाना जलकरों के शिकार माही के संबंध में आदेश जारी किया था.
जारी आदेश में कहा गया था कि सभी सरकारी मछली-जलकर जिसका बंदोबस्ती वर्ष पहली जुलाई 2013 से 30 जून 2014 तक है एवं सभी मखाना जलकर जिसकी बंदोबस्ती पहली अक्तूबर 2013 से 30 सितंबर 2014 तक का राजस्व निर्वाचित मंत्री प्रेमा देवी के द्वारा कार्यालय में जमा किया गया है. इन्हीं के नाम से कार्यालय रसीद काटी गयी है और इनके द्वारा ही समिति के सदस्यों क ो काटा गया पट्टा एवं रसीद कानूनन मान्य है. उन्होंने जारी आदेश में कहा है कि संयुक्त निबंधक सहयोग समिति पूर्णिया प्रमंडल पूर्णिया के द्वारा समिति का प्रशासक जनवरी माह 2014 में नियुक्त किया गया है. ऐसी शिकायत मिली है कि प्रशासक मनोज कुमार मंडल द्वारा वर्ष 2013 -2014 का रसीद व पट्टा काटा जा रहा है. जो वैध नहीं है.
क्या है प्रशासक का पक्ष
इधर प्रशासक ने तीन मार्च 2014 को रूपौली अंचल के सभी थानों को एक पत्र भेजकर बताया था कि न्यायालय संयुक्त निबंधक, सहयोग समितियां पूर्णिया प्रमंडल ने अपने न्यायिक आदेश ज्ञापांक 650 दिनांक 05 अक्तूबर 2013 द्वारा समिति के 2078 सदस्यों की समिति की सदस्यता को अवैध करार दिया है.
साथ ही न्यायालय द्वारा अपने न्यायिक आदेश ज्ञापांक 740 दिनांक 10 दिसंबर 2013 के द्वारा दिनांक 29 जून 2012 को निर्वाचन के माध्यम से गठित प्रबंध समिति के गठन को अवैध करार दिये जाने तथा अपने प्रशासनिक आदेश ज्ञापांक 04 दिनांक 02 जनवरी 2014 के द्वारा इस समिति के कार्य संचालन के लिए मुङो प्रशासक नियुक्त किया गया है. चूंकि 2078 सदस्यों की सदस्यता न्यायिक आदेश से रद्द कर दिया गया है. इसके फलस्वरूप उन सदस्यों के साथ समिति के द्वारा किये गये जलकर तथा पोखर-सह-मखाना महाल की बंदोबस्ती का पुनरीक्षण करना अपेक्षित हो गया था. इसी परिप्रेक्ष्य में उन अवैध सदस्यों के साथ किये गये बंदोबस्ती को रद्द कर वैध सदस्यों के साथ जलकर-पोखर-सह- मखाना महाल की बंदोबस्ती की जा रही है.
स्वास्थ्य मनुष्य की सबसे बड़ी संपत्ति
शुद्ध जल, मॉर्निग वॉक साफ-सफाई, ताजा फल व दूध का सेवन लाभदायक
पूर्णियाः राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम यूनिट की ओर से वार्ड संख्या 31 रामबाग, ललछौनी व द्वितीय यूनिट की ओर से राम बाग में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया . इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि स्वास्थ्य मनुष्य की सबसे बड़ी संपत्ति है. स्वास्थ्य रूपी धन जिनके पास है, उनके लिए यह पृथ्वी स्वर्ग के समान है. स्वस्थ रहने के लिए शुद्ध जल पीना, प्रात: काल टहलना, घर-द्वार को साफ रखना, ताजा फल खाना, अधिक मसाला का उपयोग नहीं करना शुद्ध दूध का सेवन स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है.
वक्ताओं ने कहा कि स्वास्थ्य की रक्षा करना मनुष्य का सर्वप्रथम कर्तव्य है. प्रथम यूनिट की ओर से आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड पार्षद आशीष पोद्दार तथा द्वितीय यूनिट की अध्यक्षता रामबाग डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डा श्यामानन्द ने की. प्रथम यूनिट के कार्यक्रम पदाधिकारी डा चन्दन कुमार तथा द्वितीय यूनिट के कार्यक्रम पदाधिकारी सुल्तान उपस्थित थे. द्वितीय यूनिट कार्यक्रम में प्रो. मंजू रानी, चतुरानन्द यादव, अजय कुमार यादव, जनार्दन मेहता , प्रिय प्रकाश तथा प्रथम यूनिट के कार्यक्रम में प्रो. राघवेन्द्र कुमार, धीरेंद्र कुमार, रामदेव सिंह, खगेश राय, प्रियतम प्रिय,अशोक कुमार आदि उपस्थित थे.