profilePicture

ट्रैफिक नियम की उड़ रही धज्जियां, शहर में लेफ्ट और लहेरिया कट का खेल जारी

पूर्णिया : शहर में ट्रैफिक रूल की धज्जियां उड़ायी जा रही है. यहां रोड पर चलने वाले अधिकांश बाइकर्स लहेरिया कट और लेफ्ट कट का तेवर दिखाने से बाज नहीं आ रहे हैं. इससे आम राहगीरों की परेशानी बढ़ी हुई है. ज्ञात हो कि इन दिनों बड़ी संख्या में बाइकर्स रोड पर एक तरफ जहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2017 3:34 AM

पूर्णिया : शहर में ट्रैफिक रूल की धज्जियां उड़ायी जा रही है. यहां रोड पर चलने वाले अधिकांश बाइकर्स लहेरिया कट और लेफ्ट कट का तेवर दिखाने से बाज नहीं आ रहे हैं. इससे आम राहगीरों की परेशानी बढ़ी हुई है. ज्ञात हो कि इन दिनों बड़ी संख्या में बाइकर्स रोड पर एक तरफ जहां खतरनाक ढंग से वाहन परिचालन कर रहे हैं, वहीं शहर की सड़कों पर आते ही लेफ्ट कट और लहेरिया कट का जलवा दिखाने लगते हैं. इससे आम लोगों में दहशत का माहौल है. दरअसल शाम के समय अपने-अपने बाइक पर हवाखोरी करने निकले युवा ऐसा कर रहे हैं. ऐसा बाइकर्स में स्पोर्टस-बाइकर्स ज्यादा हैं. इसके अलावा हाइस्पीड बाइकर्स भी इसी तरह की गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं.

हाइस्पीड बाइकर्स का लेफ्ट कट और लहेरिया कट सबसे ज्यादा फोर्ड कंपनी चौक से लेकर लाइन बाजार चौक तक दिखता है. यहां कोई रोक-टोक नहीं है. हालांकि फोर्ड कंपनी चौक से लेकर लाइन बाजार चौक के बीच पुलिस तैनात की गयी है, जो सिर्फ वाहनों के जाम आदि के समय ही सक्रिय होती है. खतरनाक ढंग से वाहन परिचालन करने अथवा लहेरिया कट करने वाले बाइकर्स के उपर इनकी कुछ नहीं चलती है. ऐसा इसलिए कि यहां तैनात पुलिस होमगार्ड के जवान हैं. हालांकि पुलिस ने भट्ठा बाजार और भट्ठा बाजार से आरएनसाह चौक तक आने वाली रोड पर ऐसे बाइकर्स की गतिविधि पर नियंत्रण कर लिया है. अति व्यस्ततम भट्ठा बाजार में ट्रैफिक-ट्रॉली लगा दिया गया है. इससे किसी भी बाइकर्स की यहां नहीं चलती है.

Next Article

Exit mobile version