रंगमंच सप्ताह का समापन

मनिहारीः मनिहारी प्रखंड के बघार पंचायत स्थित मिर्जापुर गांव में बुधवार को अगलगी की घटना में लगभग 15 परिवारों के घर जल गये. इस अगलगी की घटना में 50 लाख से अधिक की संपत्ति की क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है. घटना में नगदी राशि, सोने, चांदी के गहने, अनाज सहित घर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2014 5:35 AM

मनिहारीः मनिहारी प्रखंड के बघार पंचायत स्थित मिर्जापुर गांव में बुधवार को अगलगी की घटना में लगभग 15 परिवारों के घर जल गये. इस अगलगी की घटना में 50 लाख से अधिक की संपत्ति की क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है. घटना में नगदी राशि, सोने, चांदी के गहने, अनाज सहित घर के सारे समान जल गये. आग की लपटें इतनी तेज थी कि लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही आग ने पूरे मुहल्ले को अपनी चपेट में ले लिया. बाद में स्थानीय ग्रामीणों व दमकल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया गया.

अगलगी की घटना के शिकार हुए लोग अपने घरों से एक भी समान नहीं निकाल पाये है. अगलगी के कारणों को पता अब तक नहीं चल पाया है. बहरहाल अगिAपीड़ित खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है. अगलगी की जानकारी मिलते ही जिला परिषद अध्यक्ष अंजली देवी, सीओ चंद्र कुमार, अंचल निरीक्षक अरविंद कुमार, राजस्व कर्मचारी दीप नारायण दिवाकर, गोपाल कृष्ण यादव, जयमंगल यादव, मिंटू यादव, महेंद्र यादव, युगेश यादव आदि पहुंचे. सीओ चंद्र कुमार ने राजस्व कर्मचारी को अग्नि पीड़ितों की सूची जल्द तैयार कर सूची सौंपने का निर्देश दिया है.

उन्होंने बताया कि राहत वितरण का कार्य जल्द शुरू कर दिया जायेगा. इस अगलगी की घटना में कारू यादव, निरंजन यादव, विकास यादव, अमरनाथ यादव, कमलेश यादव, राकेश यादव, चमकलाल यादव, लक्ष्मण यादव, मुकेश यादव, रमेश यादव, रामचंद्र यादव, संजीत यादव, सुनील यादव, लक्ष्मण उपाध्याय, श्रीकांत उपाध्याय आदि के घर जले हैं. घटना के बाद अगिAपीड़ितों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Next Article

Exit mobile version