पूर्णिया : सूबे के विभिन्न अलग-अलग हिस्से से पश्चिम बंगाल के गलगलिया जा रहे चावल लदे चार ट्रक का मामला गरमाने लगा है. मिली जानकारी के अनुसार उक्त चारों ट्रक को बायसी पुलिस ने बुधवार की सुबह दालकोला चेकपोस्ट से पकड़ा था. ट्रक बायसी पुलिस के कब्जे में है और बुधवार को पूरे दिन जांच-पड़ताल का दौर चलता रहा. अंतत: आपूर्ति पदाधिकारी सुरेश मंडल ने जांच के बाद क्लीन चिट देते हुए कहा है कि ट्रक पर लदा चावल सरकारी नहीं हैं. हालांकि अन्य कारणों से अभी भी चारों ट्रक बायसी पुलिस के ही कब्जे में है. लेकिन चावल लदे ट्रक को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है.
चार ट्रक चावल जब्त, पुिलस ने दिया क्लीन चिट
पूर्णिया : सूबे के विभिन्न अलग-अलग हिस्से से पश्चिम बंगाल के गलगलिया जा रहे चावल लदे चार ट्रक का मामला गरमाने लगा है. मिली जानकारी के अनुसार उक्त चारों ट्रक को बायसी पुलिस ने बुधवार की सुबह दालकोला चेकपोस्ट से पकड़ा था. ट्रक बायसी पुलिस के कब्जे में है और बुधवार को पूरे दिन जांच-पड़ताल […]
बताया जाता है कि पकड़े गये ट्रक में मां वैष्णोदवी राइस मिल समस्तीपुर का ट्रक (बीआर 066 /5500), शिव गल्ला भंडार सारण का ट्रक (बीआर0 4क्यू-9336), गणपति ट्रेडर्स मुजफ्फरपुर का ट्रक (जेएच15पी-5556) और आदर्श गल्ला भंडार मुजफ्फरपुर का ट्रक (बीआर0 6जी-9756) शामिल है. प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि सभी बोरे की सिलाई हाथ से की हुई है. जबकि मील से भेजा जाने वाले चावल की सिलाई हाथ से नहीं होती है. वहीं शक करने वाली दूसरी बात यह है कि सभी चावल अरबा किस्म का है. इसके अलावा अलग-अलग जगहों के ट्रक का एक ही समय में दालकोला पहुंचना भी सवालों के घेरे में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement