लायंस क्लब आॅफ पूर्णिया ग्रेटर ने मनाया हिंदी दिवस

पूर्णिया : लायंस क्लब आफ पूर्णिया ग्रेटर द्वारा हिंदी दिवस के अवसर पर पृथ्वी बचाओ पर्यावरण बचाओ कार्यक्रम के तहत परोरा कैतकी टोला मुसहरी में 41 पौधारोपण किया गया. क्लब प्रेसिडेन्ट लायन उदय शंकर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में लायंस क्लब इन्टरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322 ई के डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन लायन संजय कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2017 5:02 AM

पूर्णिया : लायंस क्लब आफ पूर्णिया ग्रेटर द्वारा हिंदी दिवस के अवसर पर पृथ्वी बचाओ पर्यावरण बचाओ कार्यक्रम के तहत परोरा कैतकी टोला मुसहरी में 41 पौधारोपण किया गया. क्लब प्रेसिडेन्ट लायन उदय शंकर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में लायंस क्लब इन्टरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322 ई के डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन लायन संजय कुमार सिंह सचिव ई राहुल कुमार ट्रैजरर लायन अमित कुमार, पूर्व ट्रेजरर लायन शिव कुमार चौधरी,

पूर्व क्लब सचिव लायन गुलाब चन्द्र पारीख, टैमर लायन सागर कुमार दास एवं अन्य लायन्स मित्रों की गरिमामयी उपस्थिति में उन सबके द्वारा पौधारोपण किया गया. इनमें आम, अमरूद, लीची, सागौन, मोहागनी, अमलतास एवं गुलमोहर आदि मिलाकर 41 पौधारोपन किया गया. डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन लायन संजय कुमार सिंह ने क्लब पीएसटी को पर्यावरण संवर्द्धन संरक्षण की दिशा में किये जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की.