साजिश कर मुझे फंसाया गया : आनंद मोहन सिंह

पूर्णिया : डीएम हत्याकांड में मैं कहीं नहीं था, मुझे साजिश कर फंसाया गया है. मुजफ्फरपुर क्या पूरा बिहार जानता है कि मैं निर्दोष था. उक्त बातें पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह ने कही. श्री मोहन वर्ष 1991 में बनमनखी के चांदपुर भंगहा में हुई गोली कांड के मुकदमे को लेकर शनिवार को व्यवहार न्यायालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2017 6:54 AM

पूर्णिया : डीएम हत्याकांड में मैं कहीं नहीं था, मुझे साजिश कर फंसाया गया है. मुजफ्फरपुर क्या पूरा बिहार जानता है कि मैं निर्दोष था. उक्त बातें पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह ने कही. श्री मोहन वर्ष 1991 में बनमनखी के चांदपुर भंगहा में हुई गोली कांड के मुकदमे को लेकर शनिवार को व्यवहार न्यायालय पेशी के लिए पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई तत्कालीन व्यवस्था के खिलाफ थी. लेकिन उसी व्यवस्था के वे शिकार हो गये. यही वजह है कि बगैर गुनाह किये जेल की सजा काट रहे हैं.

कहा कि सभी लोग जानते हैं कि किस प्रकार तत्कालीन सरकार ने उन्हें हत्याकांड में फंसा दिया. श्री मोहन डीएम हत्याकांड में आजीवन सजा काट रहे हैं. उन्हें एक महीना पूर्व सहरसा मंडल कारा से पूर्णिया सेंट्रल जेल स्थानांतरित किया गया है. पेशी के मौके पर श्री मोहन के साथ पूर्व विधायक शंकर सिंह, जिला पार्षद राजीव कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version