पूर्णिया : अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासनिक तेवर तल्ख हैं और लगातार यह अभियान पूरी पारदर्शिता के साथ चलाया जा रहा है. जाहिर है इस वजह से अतिक्रमणकारियों में नाराजगी भी व्याप्त है. शनिवार को दूसरे दिन चलाये गये अभियान में गुलाबबाग जीरो माइल के पास अतिक्रमणकारियों के विरोध का सामना प्रशासनिक अमले को करना पड़ा था. वहीं सोमवार को भी अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जोरदार ढंग से जारी रहा.
Advertisement
बैक फुट पर आये अितक्रमणकारी लोगों ने खुद ही खाली कर दी सड़क
पूर्णिया : अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासनिक तेवर तल्ख हैं और लगातार यह अभियान पूरी पारदर्शिता के साथ चलाया जा रहा है. जाहिर है इस वजह से अतिक्रमणकारियों में नाराजगी भी व्याप्त है. शनिवार को दूसरे दिन चलाये गये अभियान में गुलाबबाग जीरो माइल के पास अतिक्रमणकारियों के विरोध का सामना प्रशासनिक अमले को करना […]
शनिवार को हुए विरोध को लेकर पूरे जीरो माइल क्षेत्र में सोमवार को पुलिस बल की पुख्ता तैनाती की गयी थी. वहीं अतिक्रमणकारियों ने सोमवार को गुलाबबाग जीरो माइल में धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा था, लेकिन प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया. वहीं सुरक्षा-व्यवस्था को देखते हुए रविवार की रात जीरो माइल से करीब एक दर्जन लोगों को एहतियात के तौर पर हिरासत में लिया गया है. सदर एसडीएम श्री सिंह ने बताया कि जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है,
उन लोगों ने शनिवार को लोगों को भड़का कर अतिक्रमण हटाने के काम में बाधा उत्पन्न की थी और सोमवार को विरोध करने के नाम पर लोगों को भड़का कर धरना प्रदर्शन और यातायात अवरुद्ध करने की कोशिश में थे. वहीं सोमवार को प्रशासन के तल्ख तेवर देख अतिक्रमणकारी बैकफुट पर नजर आये और लोग खुद से अतिक्रमण को हटाने में लगे रहे.
24 घंटे की दी गयी मोहलत : प्रशासन द्वारा सड़क अतिक्रमण कर बनाये गये घर और दुकान को 24 घंटे के अंदर हटाने के लिए माइकिंग कर सोमवार को चेतावनी दी गयी. एसडीएम श्री सिंह ने बताया कि सोमवार को लाइन बाजार से गुलाबबाग जीरो माइल, शीशाबाड़ी, दमका चौक तक अतिक्रमण हटाने के लिए चेतावनी दी गयी है. 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण नहीं हटाने पर वैसे लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. जुर्माना वसूल किया जायेगा और अतिक्रमण हटाने का खर्च भी उन्हीं लोगों से वसूला जायेगा. उन्होंने बताया कि मंगलवार को भी गुलाबबाग क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने का काम जारी रहेगा. वहीं लाइन बाजार क्षेत्र में सड़क अतिक्रमण कर लगाये गये वाहन और फुटपाथी दुकानदारों को भी सोमवार को हटाया गया.
गुलाबबाग में लगा धारा 144 : गुलाबबाग क्षेत्र में अतिक्रमण हटाये जाने को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है. जिला प्रशासन ने किसी भी संभावित अप्रिय घटना से निबटने के लिए गुलाबबाग क्षेत्र में धरना, प्रदर्शन, हड़ताल, सड़क जाम और सभा तथा जुलूस निकालने पर रोक लगा दी है. इस उद्देश्य से धारा 144 लागू के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है. अभियान में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजकुमार प्रभाकर, अंचलाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार शाही, सदर थाना प्रभारी अवधेश कुमार, ट्रैफिक प्रभारी रवीश रंजन, नगर निगम प्रतिनिधि कैलाश सिंह एवं अन्य पदाधिकारी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement