13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यस्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट छह अक्तूबर से

पूर्णिया : राज्य स्तरीय अंतर जिला फुटबॉल बालक अंडर-17 प्रतियोगिता 2017-18 का आयोजन पूर्णिया में छह से 10 अक्तूबर तक होगा. प्रतियोगिता का आयोजन जिला स्कूल मैदान एवं डीएसए मैदान में किया जायेगा. प्रतियोगिता के सफल आयोजन एवं संचालन के लिए सोमवार को उप विकास आयुक्त रामशंकर की अध्यक्षता में आयोजन समिति की बैठक हुई. […]

पूर्णिया : राज्य स्तरीय अंतर जिला फुटबॉल बालक अंडर-17 प्रतियोगिता 2017-18 का आयोजन पूर्णिया में छह से 10 अक्तूबर तक होगा. प्रतियोगिता का आयोजन जिला स्कूल मैदान एवं डीएसए मैदान में किया जायेगा. प्रतियोगिता के सफल आयोजन एवं संचालन के लिए सोमवार को उप विकास आयुक्त रामशंकर की अध्यक्षता में आयोजन समिति की बैठक हुई. जिला खेल पदाधिकारी रणधीर कुमार द्वारा बताया गया कि इस प्रतियोगिता में 38 जिले एवं एकलव्य संस्थान की टीम सहित कुल 39 टीम हिस्सा लेगी. प्रतियोगिता का आयोजन नॉक आउट आधार पर किया जायेगा.

बताया कि उद्घाटन समारोह का आयोजन छह अक्तूबर एवं समापन समारोह का आयोजन 10 अक्तूबर को जिला स्कूल मैदान में होगा. प्रतिभागियों के अावासन के लिए जिला स्कूल के छात्रावास में व्यवस्था की जायेगी. अवासन स्थल पर पर्याप्त रोशनी, पंखा एवं शौचालय की स्वच्छता के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. खेल मैदान की सफाई नगर निगम के माध्यम से करायी जायेगी. दोनों खेल मैदान में मैच के दौरान चलंत शौचालय की व्यवस्था पीएचइडी द्वारा की जायेगी.
अावासन स्थल एवं खेल मैदान में चिकित्सा सुविधा युक्त एंबुलेंस उपलब्ध कराया जायेगा. इस संबंध में एसीएमओ को कार्रवाई का निर्देश दिया गया. प्रतियोगिता के निष्पक्ष आयोजन के लिए मैच रेफरी एवं तकनीकी पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा की जायेगी. बैठक में क्षेत्रीय उप निदेशक शिक्षा डा चंद्रप्रकाश झा, जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश प्रसाद के अलावा जिला स्कूल प्राचार्य नवल किशोर साह, जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष अजीत कुमार, उपाध्यक्ष भूपेंद्र प्रसाद सिंह, स्काउट एंड गाइड के सचिव अरुण कुमार सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें