प्रेमी संग मिल पत्नी ने पति को मारा था

पूर्णिया सिटी : के रामबाग में रहने वाले बिजली मिस्त्री छोटू मंडल की हत्या 11 सितंबर 2017 की रात उसकी पत्नी ललिता देवी के समक्ष उसके प्रेमी कुणाल भारती ने लोहे के रड से प्रहार कर दिया था. ललिता का प्रेमी कुणाल डेढ़ वर्ष से उसी घर में किराये पर रह रहा था, जहां छोटू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2017 10:59 AM
पूर्णिया सिटी : के रामबाग में रहने वाले बिजली मिस्त्री छोटू मंडल की हत्या 11 सितंबर 2017 की रात उसकी पत्नी ललिता देवी के समक्ष उसके प्रेमी कुणाल भारती ने लोहे के रड से प्रहार कर दिया था. ललिता का प्रेमी कुणाल डेढ़ वर्ष से उसी घर में किराये पर रह रहा था, जहां छोटू मंडल विगत चार वर्ष से रहा करता था. छोटू अपनी पत्नी ललिता की पिटाई किया करता था.
उसे जब कुणाल जैसा हमदर्द मिला तो दोनों के बीच नजदीकी रिश्ते बढ़ते चले गये. दो बच्चों की मां ललिता ने अविवाहित कुणाल से शादी का निर्णय लिया, जिसके लिए दोनों ने मिल कर छोटू की हत्या कर दी. खास बात यह है कि छोटू मंडल ने भी ललिता से प्रेम विवाह ही किया था, जो बाद में बरकरार नहीं रह सका.

Next Article

Exit mobile version