17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनोहर व भिखारी दंगल के संयुक्त विजेता

यूपी व हरियाणा से भी आये थे पहलवान पूर्णिया : केनगर प्रखंड की सहरा पंचायत के भूरी गांव में दो दिवसीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें उत्तरप्रदेश और हरियाणा समेत राज्य के विभिन्न जिला से आये हुए पहलवानों ने हिस्सा लिया. दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए विधायक लेसी सिंह ने कहा कि […]

यूपी व हरियाणा से भी आये थे पहलवान

पूर्णिया : केनगर प्रखंड की सहरा पंचायत के भूरी गांव में दो दिवसीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें उत्तरप्रदेश और हरियाणा समेत राज्य के विभिन्न जिला से आये हुए पहलवानों ने हिस्सा लिया. दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए विधायक लेसी सिंह ने कहा कि कुश्ती देश के प्राचीनतम खेलों में से एक है और धीरे-धीरे यह खेल नये युग में गुम होता जा रहा है.
उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता का आयोजन कर इस प्राचीनतम खेल को नयी दिशा देकर फिर से स्थापित करने की जो कोशिश की जा रही है, वह प्रशंसनीय है. दंगल के आयोजनकर्ता जदयू के प्रदेश संगठन सचिव आशीष कुमार बब्बू ने सभी खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए दर्शकों से दंगल का आनंद लेने की अपील की. कुश्ती का फाइनल मैच उत्तरप्रदेश के बलिया निवासी पहलवान मनोहर यादव और बिहार के भागलपुर निवासी भिखारी यादव के बीच खेला गया.
दोनों के बीच मुकाबला काफी रोमांचक रहा. बार-बार समय अवधि में विस्तार के बावजूद दोनों पहलवान एक दूसरे को चित करने में असफल रहे. फलस्वरूप मैच को बराबरी घोषित किया गया. मैच की समाप्ति के उपरांत विधायक श्रीमती सिंह ने दंगल में शामिल सभी पहलवानों की जोड़ी को मेडल देकर सम्मानित करते हुए राशि से भी पुरस्कृत किया. फाइनल ट्रॉफी मनोहर यादव और भिखारी यादव को प्रदान किया गया और उन्हें संयुक्त विजेता घोषित किया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें