पूर्णिया की शिक्षिका की जदिया में मौत
जदियापूर्णिया: मुरलीगंज-छातापुर एसएच 91 पर मंगलवार की सुबह जदिया पंचायत के तेलयाही टोला के वार्ड नंबर 15 के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से 43 वर्षीय शिक्षिका की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार पूर्णिया जिले के जानकीनगर थाना क्षेत्र के चोपड़ा बाजार निवासी राजीव कुमार भगत अपनी शिक्षिका पत्नी संजन देवी के साथ […]
जदियापूर्णिया: मुरलीगंज-छातापुर एसएच 91 पर मंगलवार की सुबह जदिया पंचायत के तेलयाही टोला के वार्ड नंबर 15 के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से 43 वर्षीय शिक्षिका की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार पूर्णिया जिले के जानकीनगर थाना क्षेत्र के चोपड़ा बाजार निवासी राजीव कुमार भगत अपनी शिक्षिका पत्नी संजन देवी के साथ बाइक से सुपौल जिले के प्राथमिक विद्यालय प्रतापगंज आ रहे थे, जैसे ही बाइक तेलयाही टोला के समीप पहुंची.
वहां पूर्व से बीच सड़क पर पाट सुखा रहे तेलयाही टोला निवासी जयकांत साह के हाथ में बाइक चालक का हेलमेट लग गया. इससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया. शिक्षिका बाइक से नीचे गिर गयी. इसी बीच उसी दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर ने उन्हें कुचल दिया और मौके पर ही शिक्षिका संजन देवी की मौत हो गयी. इस घटना में शिक्षिका पति राजीव कुमार भगत को भी चोट आयी है.