चावल के साथ छिपकिली पकी, खाने से एक ही परिवार के पांच बीमार

पूर्णिया : पकाये गये चावल को खाने के क्रम में छिपकिली मिलने से एक ही परिवार के पांच सदस्य बीमार हो गये. सभी लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना सहायक खजांची थाना क्षेत्र के बाड़ीहाट में मंडल मल्लिक के घर हुई. श्री मल्लिक के अलावा पत्नी रजनी देवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2017 4:19 AM

पूर्णिया : पकाये गये चावल को खाने के क्रम में छिपकिली मिलने से एक ही परिवार के पांच सदस्य बीमार हो गये. सभी लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना सहायक खजांची थाना क्षेत्र के बाड़ीहाट में मंडल मल्लिक के घर हुई. श्री मल्लिक के अलावा पत्नी रजनी देवी एवं तीन बच्चे जिनमें दो लड़की क्रमश: 08 वर्ष, 05 वर्ष एवं एक लड़का 03 वर्ष का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इलाज कर रहे चिकित्सक डा राजीव रंजन ने बताया कि त्वरित इलाज शुरू किये जाने से सभी के हालत सामान्य हैं. अगर देर हो जाती तो फूड प्वाइजनिंग का खतरा हो सकता था.

बताया जाता है कि मंडल मल्लिक पेशे से मजदूर हैं. उन्होंने बताया कि घर के आंगन में गैस चूल्हा पर बर्तन में चावल पकाया जा रहा था. बर्तन का ढक्कन खुला हुआ था और पकाने के क्रम में सामने के पेड़ से किस समय एक छिपकिली आकर गिर पड़ी, जिसे किसी ने नहीं देखा. खाने के क्रम में बच्चे की थाली में छिपकिली मिली तो सभी लोग दंग रह गये. बताया कि तब तक थोड़ा-बहुत खाना सब लोग खा चुके थे. कुछ ही देर बाद सबों की तबीयत खराब होने लगी. जब तक हालत बिगड़ती, सभी सदर अस्पताल पहुंच गये. जहां सभी लोगों का इलाज आरंभ कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version