गाड़ी की वेल्डिंग करते समय गैस सिलिंडर के फट जाने से अफरा-तफरी मच गयी
पूर्णिया : स्थानीय जेल चौक के पास होटल श्रीनायक के सामने गैराज में गुरुवार को गाड़ी का वेल्डिंग करते समय कार्बेट से भरा गैस सिलिंडर अचानक फट जाने से अफरा-तफरी मच गयी. आसपास के दुकानदार और लोग इधर-उधर भागने लगे.
वहीं सिलिंडर फटने से वेल्डिंग कर रहे मिस्त्री मो अफसर आलम गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसके शरीर के पिछले भाग में गहरे जख्म हैं. स्थानीय लोगों ने जख्मी अफसर को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इसी जगह पर इससे पूर्व भी दो बार सिलिंडर फटने से दुर्घटना हो चुकी है. जानकार बताते हैं कि सिलिंडर में आवश्यकता से ज्यादा कार्बेट भरा हुआ था और सिलिंडर भी काफी पुराना हो चुका था. जिससे सिलिंडर फट गया.