दो वर्ष पूर्व भी वीरेंद्र ने कपड़ा दुकानदार पर चलायी थी गोली
नंदू ठाकुर व वीरेंद्र के बीच कपड़ा दुकान को लेकर चल रहा था विवाद पूर्णिया : राजू हत्याकांड का नामजद आरोपित सह जुआ संचालक विलास चौधरी का भाई वीरेंद्र चौधरी ने खुश्कीबाग हाट स्थित कपड़ा दुकानदार नंदू ठाकुर पर मिलनपाड़ा में दो वर्ष पूर्व गोली चलायी थी. गोली नंदू के हाथ में लगी थी, जिससे […]
नंदू ठाकुर व वीरेंद्र के बीच कपड़ा दुकान को लेकर चल रहा था विवाद
पूर्णिया : राजू हत्याकांड का नामजद आरोपित सह जुआ संचालक विलास चौधरी का भाई वीरेंद्र चौधरी ने खुश्कीबाग हाट स्थित कपड़ा दुकानदार नंदू ठाकुर पर मिलनपाड़ा में दो वर्ष पूर्व गोली चलायी थी. गोली नंदू के हाथ में लगी थी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था.
कहा जाता है कि वीरेंद्र के साथ अन्य तीन लोग भी थे, जो दो बाइक से मिलनपाड़ा आये थे. भीड़ देख सभी हमलावर बाइक वहीं छोड़ कर भाग गये थे. मौके पर पुलिस ने घटनास्थल से दो बाइक बरामद कर थाना लाया था.
लोग बता रहे हैं कि नंदू ठाकुर व वीरेंद्र के बीच कपड़ा दुकान को लेकर विवाद चल रहा था. वीरेंद्र चौधरी अक्सर उसे गोली मारने की धमकी देता रहता था. हालांकि सामाजिक स्तर से इस मामले में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था. इस घटना के बाद भी खुश्कीबाग हाट में वीरेंद्र चौधरी अपने दबंगई को कायम रखा. अपने भाई विलास चौधरी के संरक्षण में उसने हाट के अंदर कई बार हवा में गोली चला कर दुकानदारों को धमकाया करता था.
स्थानीय लोगों की मानें तो दुकानदारों को डरा-धमका कर वह रंगदारी वसूल करता रहा था. कहा जाता है कि खुश्कीबाग हाट में राजू खान की दखलअंदाजी उसे कतई बरदाश्त नहीं थी. 30 सितंबर को मिलनपाड़ा में मिर्ची व्यवसायी मिट्ठू चौहान को बुलेट बाइक से घर जाने के क्रम में गोली मारी गयी थी. गोली लगने से मिट्ठू चौहान गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. मिट्ठू चौहान जिस बुलेट बाइक से घर जा रहा था, वह राजू खान की थी. जानकारों की मानें तो बुलेट पर राजू खान समझ कर गोली चलायी गयी थी.
इस मामले में भी आरोपित अनंत साह के साथ वीरेंद्र चौधरी भी गोली चलाने में शामिल था. इस बात की चर्चा एक बार फिर खुश्कीबाग में गर्म है. ज्ञात हो कि गत 03 अक्टूबर की देर संध्या खुश्कीबाग ओवरब्रिज के पास मिर्ची व्यवसायी राजू खान की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले को लेकर सदर थाना पुलिस लगातार अनुसंधान कर रही है.
मिर्ची व्यवसायी राजू खान के उपर आखिर गोली किसने और किसके शहपर चलायी गयी, इस दिशा में तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं. एक ओर जहां पुलिस इस मामले में जानकारी देने से कतरा रही है, वहीं खुश्कीबाग हाट में अब भी सन्नाटा दिख रहा है. लोग आपस में चर्चा करते रहते हैं, लेकिन किसी अजनबी को आते देख मौन हो जाते हैं.
हालांकि राजू खान हत्याकांड में सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. जिसमें एक नामजद अभियुक्त मोहित चौधरी कोर्ट में समर्पण कर चुका है. अन्य छह अभियुक्तों को पुलिस तलाश कर रही है. राजू खान हत्या मामले में 07 अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें एक अभियुक्त मोहित पंडित न्यायिक हिरासत में है, जबकि 06 अन्य अभियुक्त विलास चौधरी, वीरेंद्र चौधरी, जितेंद्र चौधरी, राजू पोद्दार, कैलाश पोद्दार एवं अखिलेश उर्फ चमेली अब भी फरार है. इन लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है.